Numerology: अंक ज्योतिष के अनुसार, हर व्यक्ति की जन्मतिथि में छिपे अंक उसके जीवन को गहराई से प्रभावित करते हैं. ये अंक केवल नंबर नहीं होते, बल्कि इसमें एक विशेष ऊर्जा होती है, जो व्यक्ति के स्वभाव, सोच, व्यवहार, आत्मविश्वास और निर्णय लेने की क्षमता को दर्शाती है. जन्मतिथि के आधार से ये जाना जा सकता है कि व्यक्ति कैसा है, आगे क्या करेगा. इसके अलावा, वे अपने करियर और रिश्तों को किस तरह निभायेंगे. ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल उन 3 तारीखों में जन्मी लड़कियों के बारे में बताएंगे, जो अपने मन मर्जी से काम करना और फैसला लेना पसंद करती हैं.
ये हैं जन्मतिथि और मूलांक
अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन लड़कियों का जन्म किसी भी महीने के 7, 16 और 25 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 7 होता है. इस मूलांक में जन्मी लड़कियों का ग्रह स्वामी केतु होता है.
Numerology: टीचर बनते हैं इस मूलांक में जन्मे बच्चे, हर विषय में हासिल होती है महारत
मूलांक 7 की लड़कियों का स्वभाव
- अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मूलांक 7 की लड़कियों बहादुर के साथ बहुत बुद्धिमान होती हैं. इनको हर बिगड़ा हुआ काम आसानी से बनाना आता है. इसके अलावा, ये जिस भी काम में हाथ लगाती हैं, उसे पूरे लगन के साथ करती हैं.
- अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इन तारीखों में जन्मी लड़कियां अपनी बातें किसी से कहना पसंद नहीं करती हैं, जिसकी वजह से इन्हें समझना बहुत मुश्किल होता है.
- मूलांक 7 की लड़कियां मेहनत के दम पर करियर में खूब आगे जाती हैं. ये हर काम को पूरा परफेक्ट करके दिखाती हैं. इसके अलावा, ये लड़कियां अपनी काबिलियत से परिवार और समाज में खूब नाम और पैसा कमाती हैं.
- मूलांक 7 की जन्मी लड़कियां जल्दी किसी से दोस्ती नहीं करती हैं, लेकिन जब ये किसी से दोस्ती या प्यार कर लेती हैं तो उनके लिए कुछ भी करने को तैयार रहती हैं. इसके अलावा, ये अपनों से लेकर हर जरूरतमंदों का ख्याल रखती हैं.
यह भी पढ़ें- Numerology: दोस्तों को कभी अकेले नहीं छोड़ते इस मूलांक में जन्में लोग, हर महफिल की होते हैं जान
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.