Numerology: अंक ज्योतिष से हमें किसी व्यक्ति की जन्म तिथि से उसके बारे में पता चलता है. इस विज्ञान के अनुसार, हर व्यक्ति का एक खास मूलांक होता है, जो उसके जीवन को प्रभावित करता है. यह मूलांक हमेशा 1 से 9 के बीच में होता है और जन्मतिथि के अंकों को जोड़कर निकाला जाता है. उदाहरण के लिए, अगर किसी व्यक्ति का जन्म तिथि 18 है, तो उसका मूलांक 1 + 8 = 9 होगा. इसी खास अंक के आधार पर व्यक्ति के गुण, जीवन और स्वभाव के बारे में पता लगाया जा सकता है. अंक ज्योतिष के अनुसार, कुछ मूलांक ऐसे हैं जिनकी लड़कियां थोड़ी घमंडी मिजाज की होती हैं. आज हम आपको उन्हीं मूलांकों के बारे में बताने जा रहे हैं.
मूलांक 4 (4, 13, 22)
जिस लड़की का जन्म महीने के 4, 13 या 22 तारीख को होता है, उसका मूलांक 4 होता है. इन लड़कियों के स्वामी ग्रह राहु होते हैं. ये लड़कियां थोड़ी क्रांतिकारी और आत्मविश्वासी होती हैं, लेकिन कभी-कभी घमंडी भी हो सकती हैं. इसके साथ ही, ये लड़कियां कई गुणों में निपुण होती हैं और अपने संबंधों के प्रति बहुत सचेत और ईमानदार रहती हैं.
ये भी पढ़ें: Numerology: इस दिन जन्में लोगों की होती है अरेंज मैरिज, लेकिन मिलता है बेस्ट पार्टनर
मूलांक 9 (9,18, 27)
9, 18, और 27 तारीख पर जन्मी लड़कियों का होता है. अंक शास्त्र के अनुसार, इन लड़कियों के स्वामी ग्रह मंगल होते हैं, जिसके कारण ये बहुत ही एनर्जेटिक और उत्साही होती हैं. इसके अलावा, ये लड़कियां थोड़ी जिद्दी और अभिमानी होती हैं, और उनकी आवाज भी तीखी होती है. मूलांक 9 की लड़कियां बहुत अभिमानी होती हैं, और उनके गुस्से और स्वाभिमान के कारण प्रेम संबंध भी टूट सकते हैं. इसलिए, इन लड़कियों के साथ संबंध बनाने से पहले उनके स्वभाव को अच्छी तरह से समझना जरूरी है.
ये भी पढ़ें: Numerology: बहुत खर्चा करती है इस दिन जन्मी लड़कियां, दोस्तों से मिलता है धोखा