Numerology: अंक ज्योतिष के अनुसार, हर व्यक्ति का जन्म एक खासतारीख से जुड़ा जरूर होता हैं. अंक ज्योतिष को हमारे हिन्दू धर्म में बहुत अहम माना गया हैं. जन्मतिथि के आधार से ज्योतिष शास्त्र में किसी भी व्यक्ति का मूलांक निकाला जा सकता हैं. अंक शास्त्र की मानें तो हर संख्या की अपनी एक खास विशेषता होती है, जो कि व्यक्तित्व जानने में बहुत सहयोग करती है. अंक ज्योतिष के अनुसार, हर मूलांक का अपना एक ग्रह स्वामी होता है. तो, आज हम उस मूलांक के बारे जो लोग बहुत तेज दिमाग वाले होते हैं.
यह भी पढ़ें- Numerology: बहुत नखरीली होती हैं इस मूलांक में जन्मी लड़कियां, कूट-कूट कर भरा होता है आत्मविश्वास
यह भी पढ़ें- Numerology: इस मूलांक में जन्मे बच्चे बड़े होकर बनते हैं फिल्मी कलाकार, चीजों को सीखने में होते हैं माहिर
ये है मूलांक
जिन लोगों का का जन्म किसी भी महीने की 2, 11,20 या 29 तारीख में होता होगा या हुआ है उनका मूलांक 2 होगा. मूलांक 2 के स्वामी ग्रह चंद्रमा है. आज हम इस मूलांक के बारे में बात करेंगे जिसे अंक ज्योतिष के अनुसार, भावुक,अच्छे दिल और साहसी माना गया हैं. तो, चलिए जानते हैं मूलांक 2 वाले लोग के बारे में विस्तार से.
जल्दी घबराते नहीं हैं
मूलांक 2 के लोग बहुत हिम्मत से काम लेते हैं. ये लोग किसी भी कठिन समस्या से परेशान नहीं होते है, बल्कि उसका सामना करने के लिए तात्पर्य रहते हैं. धन के मामले में ये लोग बहुत खुशनसीब होते हैं. ये लोग अपने जीवन में खुद के दम पर खूब धन कमाते हैं. ये लोग हर क्षेत्र में नाम काम लेते हैं. अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ये लोग बहुत तेजी से अपने दिमाग को चलाते है, जिससे वह इसका हाल चुटकी में निकाल लेते हैं.
हर जगह पहचान बना लेते हैं
मूलांक 2 के लोगों की खासियत यह भी है कि यह लोग अपनी पहचान हर जगह पर बना लेते है, जिससे वह खूब नाम कमाते हैं. ये लोग सरकारी काम में बहुत आगे रहते हैं और ये लोग बहुत क्रिएटिव किस्म के होते हैं. साथ ही यह लोग की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी होती है और धन को ठीक से इस्तेमाल करने में भी ये लोग बहुत माहिर होते हैं.
प्यार रह जाता हैं अधूरा
अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 2 के लोगों को प्रेम या विवाह के मामले में बहुत कमजोर देखा गया हैं. प्यार के मामले में इनलोगों को बहुत कुछ झेलना पड़ता हैं. सच्चा प्यार पाने के लिए इनलोगों को बहुत इंतेजार करना पड़ता हैं. लेकिन, इनका पारिवारिक जीवन बहुत अच्छा होता है ये लोग अपने बच्चों से बहुत प्यार करते हैं.
यह भी पढ़ें- Numerology: जन्म से होशियार होते हैं इन 4 तारीखों में जन्मे बच्चे, कभी नहीं भूलते एक बार देखी हुई चीज
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.