Numerology: अंक शास्त्र में व्यक्ति के जन्मतिथि के आधार पर उसके गुण, संबंध और भविष्य के बारे में जानकारी प्राप्त की जाती है. इसके अनुसार, जिस व्यक्ति का जन्म किसी भी महीने की 2, 11 या 20 तारीख को होता है, उनका मूलांक 2 होता है. अंक ज्योतिष में इस मूलांक के आधार पर व्यक्ति के बारे में जानकारी प्राप्त की जाती है. आज हम आपको बताएंगे कि जिनका मूलांक 2 होता है, उनके लिए कौन सा खास अंक वाला व्यक्ति बेस्ट पार्टनर बनता है और उनका अपने लाइफ पार्टनर के साथ कैसा रिश्ता होता है. तो आइये जानते हैं की मूलांक 2 वालों का किस मूलांक वालों से एक गहरा और मजबूत बंधन होता हो सकता है.
मूलांक 1
जिनका जन्म 1, 10, 19, 28 तारीख को होता है उनका खास अंक यानी की मूलांक 1 होता है. इन लोगों के ग्रह स्वामी सूर्य होते हैं. मूलांक 1 वाले लोग थोड़े जिद्दी होते हैं और दूसरों की बातों का ज्यादा महत्व नहीं देते. इसके बावजूद ये मूलांक 2 वाले लोगों के लिए बहुत अच्छे पार्टनर बनते हैं. ये अपने पार्टनर से बहुत प्यार करते हैं और हमेशा लॉयल रहते हैं.
मूलांक 2
मूलांक 2 वाले लोगों का अपने ही मूलांक के साथ एक अच्छा रिश्ता बन पाता है. इसका कारण यह है कि दोनों की सोच और समझ एक जैसी होती है, जिससे वे एक दूसरे की भावनाओं को समझने में सक्षम होते हैं. इसके अलावा, मूलांक 2 वाले लोग एक मिजाज होने के कारण आपस में खूब बनती है.
ये भी पढ़ें: Numerology: मूलांक 1 वालों के लिए कौन है बेस्ट पार्टनर, किससे मिलता है सच्चा प्यार
मूलांक 4
अंक शास्त्र के अनुसार महीने के 4, 13, 22 तारीख पर जन्मे लोगों के ग्रह स्वामी राहु होते हैं. इसके प्रभाव के कारण ये लोग बहुत ही साहसी और निडर होते हैं. इन लोगों की मूलांक 2 वालों के साथ बहुत गहरा रिश्ता होता है.
मूलांक 6
जिनका जन्म 6,15 या 24 तारीख को होता है उनके ग्रह स्वामी शुक्र होते हैं. ये लोग अपने जीवन में प्रेम को बहुत महत्व देते हैं. मूलांक 2 वाले लोगों के साथ ये एक बहुत अच्छा रिश्ता बनाने में सक्षम होते हैं.
मूलांक 7
जिन लोगों का जन्म 7,16 या 25 तारीख को होता है उनका मूलांक 7 होता है. मूलांक 7 वाले लोगों के ग्रह स्वामी केतु होते हैं. इसके कारण इनका अध्यात्म के प्रति गहरी रूचि होती है. इसी के साथ इनका मूलांक 2 वाले लोगों से खूब बनती है. ये आपस में बहुत अच्छे दोस्त बनते हैं.
ये भी पढ़ें: Numerology: बहुत स्टाइलिश होते है इस दिन जन्में लड़के, रहते हैं हमेशा बन ठनकर
ये भी पढ़ें: Numerology: इस दिन जन्में लोगों की होती है अरेंज मैरिज, लेकिन मिलता है बेस्ट पार्टनर
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.