32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dark Underarms: डार्क अंडरआर्म्स की वजह से दूसरों के सामने अब नहीं होना पड़ेगा शर्मिंदा, समय रहते सुधार लें ये गलतियां

Dark Underarms: आज हम आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी वजह से आपके अंडरआर्म्स काले पड़ जाते हैं और आपको शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है.

Dark Underarms: जब हमारे अंडरआर्म्स काले पड़ जाते हैं तो ऐसे में यह हमारे शर्मिंदा होने का भी कारण बन जाता है. खासकर लड़कियों के लिए. जब अंडरआर्म काले पड़ जाते हैं तो लड़कियां स्लीवलेस नहीं पहन पाती है और न ही अपने पसंद का टॉप. यहां तक की उन्हें अपने हाथों को उठाकर डांस तक करने में शर्म आने लगती है. आज की यह आर्टिकल उन लड़कियों के लिए काफी काम की होने वाली है जिनके अंडरआर्म्स काले हो गए हैं और वे इस वजह से हमेशा ही शर्मिंदा रहती है. आज हम कुछ ऐसी गलतियों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिन्हें बार-बार दोहराने की वजह से आपके अंडरआर्म्स काले पड़ते चले जाते हैं. तो चलिए इन गलतियों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

अंडरआर्म्स को रोज साफ न करना

कई बार हम अपने शरीर को तो साफ कर लेते हैं लेकिन अपने अंडरआर्म्स को सही से साफ नहीं कर पाते हैं. इस गलती की वजह से भी धीरे-धीरे हमारे अंडरआर्म्स काले पड़ते चले जाते हैं. बता दें कई लोगों को ऐसा लगता है कि वैक्स करने से अंडरआर्म्स काले नहीं पड़ते लेकिन यह उनकी सबसे बड़ी गलतफहमी होती है. अगर आप अपने अंडरआर्म्स को साफ और गोरा रखना चाहते हैं तो ऐसे में आपको एलोवेरा जेल या फिर स्क्रब का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Beauty Tips: टैनिंग से छुटकारा दिलाने में मदद करेगा नारियल का तेल, इस तरह इस्तेमाल करना फायदेमंद

ये भी पढ़ें: Beauty Tips: इन गलतियों की वजह से चेहरे पर उम्र से पहले दिखने लगते हैं बुढ़ापे के लक्षण, घटने लगता है कोलेजन प्रोडक्शन

बार-बार वैक्स करने से डार्क पड़ती है स्किन

जैसा कि आपको हमने पहले भी बताया कि वैक्स करने से आपके अंडरआर्म्स साफ नहीं रहते हैं. कई बार ऐसा भी होता है कि पतली स्किन पर जब आप वैक्स करते हैं तो वह हट जाती है. ऐसा होना सिर्फ दर्दनाक ही नहीं होता है बल्कि स्किन डार्क होने का और इन्फेक्शन होने का खतरा भी काफी ज्यादा बढ़ जाता है. हेयर रिमूवल क्रीम और वैक्सिंग की वजह से भी आपके अंडरआर्म्स डार्क पड़ जाते हैं.

डियो और परफ्यूम का काफी ज्यादा इस्तेमाल

गर्मियों के दिनों में हमें पसीना काफी ज्यादा आता है जिस वजह से हमारे अंडरआर्म्स से गंदी बदबू भी आने लगती है. अक्सर इस बदबू को छुपाने के लिए हम डियो या फिर परफ्यूम का काफी ज्यादा इस्तेमाल करने लगते हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपके अंडरआर्म्स काले न पड़े तो आपको परफ्यूम और डियो का ज्यादा इस्तेमाल करने से बचना चाहिए वह भी डायरेक्टली अपनी स्किन पर. लंबे समय तक आपकी यह गलती अंडरआर्म्स को काला बना देती है.

ये भी पढ़ें: Tan Removal Tips: गोरा मुखड़ा टैनिंग की वजह से पड़ गया काला? जानें चेहरा घर पर चमकाने का सबसे आसान तरीका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel