New Year Love Confession: नया साल नई शुरुआत का प्रतीक होता है. ऐसे में अगर आप किसी से चुपचाप प्यार करते हैं और अब तक अपने दिल की बात नहीं कह पाए हैं, तो न्यू ईयर का मौका सबसे बेस्ट माना जाता है. इस दिन माहौल भी पॉजिटिव होता है, लोग नए रिश्तों को अपनाने के लिए तैयार रहते हैं और दिल की बात कहने की हिम्मत भी बढ़ जाती है. अगर आपका प्यार अब तक सीक्रेट है, तो यह सही समय है उसे खास अंदाज में जाहिर करने का.
सीक्रेट लव का इजहार करने के बेस्ट तारिके
प्यारे मैसेज या लेटर से करें शुरुआत
अगर आप सामने से कहने में हिचकते हैं, तो एक प्यारा सा New Year Wish Message भेजें, जिसमें हल्के-फुल्के अंदाज़ में अपनी फीलिंग्स जाहिर करें.
“नए साल में एक ख्वाहिश है… क्या तुम मेरी ज़िंदगी का हिस्सा बनोगे?”
गिफ्ट के साथ सरप्राइज़
न्यू ईयर पर छोटा सा गिफ्ट जैसे चॉकलेट, डायरी या हैंडमेड कार्ड दें. उसके साथ एक प्यारा सा नोट लिखें –
“तुम मेरी हर नई शुरुआत का हिस्सा हो.”
सोशल मीडिया स्टेटस या स्टोरी
अगर सामने से कहना मुश्किल लग रहा हो, तो इंस्टाग्राम या व्हाट्सएप स्टेटस पर कोई रोमांटिक लाइन डालें, जिसे देखकर सामने वाला इशारा समझ जाए.
न्यू ईयर काउंटडाउन के वक्त
12 बजते ही कॉल या मैसेज करें. यह पल बहुत खास होता है और इस समय कही गई बात दिल को जल्दी छू जाती है.
सच्चाई और सादगी रखें
प्यार जताने के लिए महंगे शब्दों की जरूरत नहीं होती. दिल से कही गई सच्ची बात ही सबसे ज्यादा असर करती है.
यह भी पढ़ें: प्यार की ये 3 दिलचस्प बातें शायद आपने पहले कभी नहीं सुनी होंगी, पढ़ते ही पार्टनर की आ जाएगी याद

