New Shades From Old lipstick: हर महिला की कुछ पसंदीदा लिपस्टिक होती है जिन्हें वे आसानी से नहीं छोड़ पातीं भले ही वो लगभग खत्म ही क्यों न हो जाएं. ऐसे में सवाल आता है कि उन्हें कैसे दोबारा इस्तेमाल किया जाए. अक्सर लिपस्टिक पुरानी हो जाने पर वो ड्राई भी हो जाती है. लेकिन घबराने की बात नहीं आज हम आपको बताएंगे कि आप पुरानी लिपस्टिक से कैसे नए शेड्स बना सकती हैं और उन्हें दोबारा इस्तेमाल में ला सकती हैं.
पुराने लिपस्टिक से नया शेड कैसे बनाएं
- अगर आपके पास पुरानी लिपस्टिक के कई शेड्स हैं तो उन्हें मिक्स करके एक नया शेड तैयार किया जा सकता है.
- सबसे पहले लिपस्टिक को स्क्रैप करें.
- फिर दो या दो से ज्यादा रंगों को एक साथ मिक्स करें.
- इसे हल्की आंच पर पिघलाकर मिक्स करें और फिर इसे लिपस्टिक कंटेनर में डालकर सेट होने दें.
- इससे आप नई रंगों का एक बेहतरीन शेड बना सकती हैं.
पुरानी लिपस्टिक से बनाएं ग्लिटरी लिपस्टिक
- पुरानी लिपस्टिक को ग्लिटरी लुक देने के लिए उसमें थोड़ा सा ग्लिटरी आईशैडो मिलाएं.
- इससे आपकी लिपस्टिक में शाइन आएगी और यह पार्टी वियर के लिए परफेक्ट बन जाएगी.
मैट लिपस्टिक से ग्लॉसी लिपस्टिक बनाएं
- अगर आपके पास मैट लिपस्टिक है और आप उसे ग्लॉसी लिपस्टिक में बदलना चाहती हैं तो बस उसमें थोड़ा लिप ग्लॉस मिलाएं.
- इससे आपको एक हाई-शाइन और क्रीमी टेक्सचर वाली लिपस्टिक मिलेगी जो लुक को और भी आकर्षक बना देगी.
- अगर आपकी लिपस्टिक ड्राई हो गई है तो उसे मॉइश्चराइजिंग लिप टिंट में बदलने के लिए लिप बाम के साथ मिक्स करें.
- इससे आपकी लिप्स को नमी मिलेगी और एक मुलायम टिंट भी मिलेगा.
Also Read : Liquid lipstick: लोगों की नहीं हटेगी नजर,ऐसे लगाएं लिक्विड लिपस्टिक पाएं परफेक्ट और क्लासी लुक
Also Read : Lipstick Hacks : लिपस्टिक लगाने से पहले जानें ये 7 हैक्स, पाएं सेलिब्रिटी जैसी परफेक्ट लिप्स
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.