26.8 C
Ranchi
Advertisement

Neem Karoli Baba: दूसरों के आगे झुकने से पहले जान लें नीम करोली बाबा की ये बातें 

Neem Karoli Baba: अगर आपने नीम करोली बाबा की इन गहरी बातों को अपने जीवन में उतार लिया, तो फिर दुनिया की कोई ताकत आपको किसी के आगे झुकने पर मजबूर नहीं कर सकती. तो चलिए जानते हैं नीम करोली बाबा के इन बातों के बारे में विस्तार से.

Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा 20वीं सदी के एक प्रसिद्ध संत और भगवान हनुमान जी के बड़े भक्त थे. उनका आश्रम उत्तराखंड के नैनीताल जिले में है, जिसे लोग कैंची धाम कहते हैं. आज भले ही नीम करोली बाबा इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी बातें और सिखाए हुए रास्ते लोगों के दिलों में अब भी जिंदा है. नीम कारोली बाबा हमेशा प्यार, सच्चाई और भगवान पर विश्वास करने की सीख देते थे. वे कहते थे कि सभी को एक दूसरों की मदद करनी चाहिए और अच्छे दिल से जीवन जीना चाहिए. उनके भक्त उन्हें भगवान हनुमान जी का रूप मानते हैं और आज भी उन्हें बहुत श्रद्धा से याद करते हैं. ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में नीम करोली बाबा दी गई अनमोल सीख के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे अपनाकर आपको कभी दूसरों के सामने झुकना नहीं पड़ेगा. 

  • नीम करोली बाबा का जीवन हमें सिखाता है कि सच्चे मन से भक्ति, दूसरों की मदद और सादा जीवन जीने से ही असली शांति मिलती है. अगर जो भी व्यक्ति इन बातों को अपने भीतर अपनाता है, उसे दूसरों की जरूरत कभी नहीं पड़ती हैं. इसके अलावा, इन बातों को अपनाने से धन की कभी कमी नहीं होती हैं. 

यह भी पढ़ें- Neem Karoli Baba: आर्थिक तंगी से हो गए हैं परेशान, तो याद रखें नीम करोली बाबा की ये 3 बातें

  • नीम करोली बाबा के अनुसार, धन को अच्छे लगाना, खर्च करना और भगवान के प्रति श्रद्धा भाव रखने से ईश्वर खुश रहते हैं. धन को बेफजूल खर्च करने के बजाय अच्छे कामों में लगाने से ईश्वर का आशीर्वाद बना रहता है. इसके अलावा, हमेशा व्यक्ति को जरूरतमंदों का ख्याल और मदद करना चाहिए. 
  • नीम करोली बाबा के अनुसार, व्यक्ति को हर महिला को अपनी मां-बहन के नजर से देखना चाहिए. अच्छे चरित्र वाला व्यक्ति जीवन में आगे जाता है और उनके पास कभी पैसों की कमी नहीं होती हैं. इसके अलावा, इससे आपके घर की तिजोरी हमेशा भरी रहती हैं. 

यह भी पढ़ें- Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा की ये 3 अनमोल सीख, जो भर देंगी आपके घर की खाली तिजोरी

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

फिल्म सिकंदर

सलमान खान की फिल्म सिकंदर पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है?


Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel