Navratri Rangoli Designs: नवरात्रि का त्योहार सिर्फ पूजा और व्रत का नहीं. यह अपने घर को सजाने और खुशियों से भरने का समय भी है. रंगोली इस त्योहार की जान है. सुंदर रंग-बिरंगी रंगोली घर में पॉजिटिव एनर्जी लाती है और सभी का मन खुश कर देती है. चाहे आप पारंपरिक डिजाइन पसंद करें या नए और क्रिएटिव पैटर्न. हर रंगोली में त्योहार की चमक और खुशबू है. इस नवरात्रि हम आपके लिए लाए हैं कुछ खास और आसान रंगोली डिजाइन्स. जिन्हें देखकर आपका घर और भी सुंदर लगेगा.
Navratri Rangoli Designs


यह रंगोली देवी दुर्गा की प्रतिमा के पैटर्न पर बनाई गई है. इसमें मां की सुंदर आकृति दिखाई देती है. यह डिजाइन नवरात्रि और पूजा के लिए बहुत शुभ है.


आप रंगोली में दुर्गा मां के नौ रूपों के नाम भी लिख सकते हैं. यह डिजाइन नवरात्रि के महत्व को दर्शाता है. हर नाम रंग-बिरंगे रंगों से लिखा गया है और इसे देखने में बहुत सुंदर लगता है. यह घर में खुशियां और आशीर्वाद लाता है.


इस रंगोली में देवी के पैरों की दिशा को पैटर्न में दिखाया गया है. पैटर्न देवी के पैरों की घर की तरफ जाता हुआ है, जो घर में सकारात्मक ऊर्जा और शुभता लाता है.


खूबूसरत रंगोली के माध्यम से आप नवरात्रि की बधाई दे सकते हैं. इसके लिए आप रंगों के जगह अनाज का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसा रंगोली देखकर घर में उत्सव और खुशी का माहौल बन जाता है. रंग-बिरंगे रंग और सुंदर पैटर्न इसे और आकर्षक बनाते हैं. यह डिजाइन हर किसी का ध्यान जरूर खींचेगा.
ये भी पढ़ें: Navratri Home Decoration Ideas: इस नवरात्रि बनाएं अपने घर को खूबसूरत और मां दुर्गा के स्वागत के लिए खास
ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: Navratri 2025: नवरात्रि के 9 देवियों के नाम और रंग, जानिए हर दिन का विशेष महत्व
ये भी पढ़ें: Alta Design For Kanya Pujan: कन्या पूजन पर लगाएं ये खास आलता डिजाइन, छोटी कन्याओं के पैरों की रौनक मन मोह लेगी

