Hair Care Tips: सपनों जैसे बाल पाने का सीक्रेट है आंवला और एलोवेरा जूस, जानें इस्तेमाल करने का तरीका और फायदे

AI generated image
Hair Care Tips: अगर आप अपने बालों पर आंवले और एलोवेरा जूस का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है. आज हम आपको कुछ ऐसे फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बालों को उस समय होते हैं जब आप इन दोनों ही चीजों को मिक्स करके बालों और स्कैल्प पर लगाते हैं.
Hair Care Tips: हमारे बाल हेल्दी और खूबसूरत रहें इसके लिए हम हर तरकीब और नुस्खा अपनाते हैं. अगर बाल एक बार डैमेज हो जाएं या फिर झड़ जाए तो इसका सीधा असर हमारे कॉन्फिडेंस पर पड़ता है और साथ ही कई बार यह हमें मेंटली भी हताश कर देता है. अक्सर ऐसा होता है कि अपने बालों को हल्दी बनाये रखने के लिए हम मार्केट में मौजूद प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. कई मामलों में ये प्रोडक्ट्स काम कर जाते हैं लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि इनका कोई भी फायदा हमें नहीं होता है बल्कि उल्टा हमें नुकसान होता है और हमारे पैसे भी बर्बाद हो जाते हैं. आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी काम की है जिन्होंने अपने बालों को खूबसूरत और हेल्दी बनाने के लिए हर तरीका और प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर लिया लेकिन उन्हें कोई फायदा हुआ नहीं. आज हम आपको बताने वाले हैं कि किस तरह से सिर्फ आंवले और एलोवेरा जूस को साथ में मिक्स करके आप इसका इस्तेमाल अपने स्कैल्प और बालों पर कर सकते हैं और इसके फायदे क्या होते हैं.
बालों की जड़ों को बनाता है मजबूत
अगर आपके बाल तेजी से झड़ रहे हैं तो आपको आंवले के जूस और एलोवेरा जूस को मिक्स करके अपने स्कैल्प पर लगाना शुरू कर देना चाहिए. इन दोनों ही चीजों का कॉम्बिनेशन आपकी बालों के जड़ों को मजबूती देता है और उन्हें झड़ने से भी रोकता है.
यह भी पढ़ें: Hair Dyeing Tips: बालों को कलर करवाते समय करते हैं ये गलतियां? लुक हो जाएगा बर्बाद और कॉन्फिडेंस जीरो!
यह भी पढ़ें: Grey Hair Remedies: सफेद हुए बाल एक बार फिर हो जाएंगे काले और चमकदार, ये घरेलू नुस्खे आपके बालों में डालेंगे नयी जान
बेहतर होती है बालों की ग्रोथ
जब आपके बालों का झड़ना कम होता है तो देखते ही देखते उनकी ग्रोथ में सुधार भी होने लगता है. अगर आप चाहते हैं कि आपके बाल बेहतर तरीके से और तेजी से ग्रो करना शुरू कर दें तो आपको इन दोनों ही जूस को मिक्स करके इसका इस्तेमाल करना शुरू कर देना चाहिए.
डैंड्रफ और इचिंग की प्रॉब्लम से राहत
अगर आपके बालों में या फिर स्कैल्प में डैंड्रफ हो गए हैं तो ऐसे में आपको आंवले और एलोवेरा जूस को मिक्स करके अपने स्कैल्प पर लगाना शुरू कर देना चाहिए. इनके रेगुलर इस्तेमाल से सिर्फ डैंड्रफ की प्रॉब्लम दूर नहीं होती बल्कि अगर आपको इचिंग की समस्या है तो उससे भी राहत मिलती है.
बालों को सफेद होने से रोकता है
आंवले और एलोवेरा का जूस आपके बालों को समय से पहले सफेद भी होने से रोकता है. अगर आपकी उम्र कम है लेकिन फिर भी आपके बाल सफेद हो रहे हैं तो आपको इस नुस्खे का फायदा जरूर उठाना चाहिए. जब आप इसका इस्तेमाल करना शुरू करते हैं तो आपके बाल नैचुरली दोबारा काले भी होते चले जाते हैं.
कैसे तैयार करें ये जूस?
बालों के लिए इस जूस को तैयार करना काफी ज्यादा आसान है. इसके लिए आपको सबसे पहले कुछ आंवले ले लेने है और उन्हें अच्छे से पीसकर उनका रस निकाल लेना है. इसके बाद आपको इसमें एलोवेरा जूस मिला देना है. इन्हें अच्छे से मिक्स करके अपने बालों पर लगा लें और घंटेभर के लिए छोड़ दें. इस बात का ख्याल रखें कि बालों को धोने के लिए आपको शैंपू का इस्तेमाल नहीं करना है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Saurabh Poddar
मैं सौरभ पोद्दार, पिछले लगभग 3 सालों से लाइफस्टाइल बीट पर लेखन कर रहा हूं. इस दौरान मैंने लाइफस्टाइल से जुड़े कई ऐसे विषयों को कवर किया है, जो न सिर्फ ट्रेंड में रहते हैं बल्कि आम पाठकों की रोजमर्रा की जिंदगी से भी सीधे जुड़े होते हैं. मेरी लेखनी का फोकस हमेशा सरल, यूजर-फ्रेंडली और भरोसेमंद भाषा में जानकारी देना रहा है, ताकि हर वर्ग का पाठक कंटेंट को आसानी से समझ सके. फैशन, हेल्थ, फिटनेस, ब्यूटी, रिलेशनशिप, ट्रैवल और सोशल ट्रेंड्स जैसे विषयों पर लिखना मुझे खास तौर पर पसंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




