Natural Botox Face Pack at Home: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में प्रदूषण और तनाव का सबसे ज्यादा असर हमारे चेहरे पर दिखता है. समय से पहले झुर्रियां, ढीली स्किन और डलनेस आज कल लोगों की आम समस्या बन गई है. बहुत से लोग इसके लिए केमिकल ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी रसोई में ही आपकी स्किन को ग्लोइंग करने वाला सामान मौजूद है. यह जादुई पैक अलसी के बीजों और कुछ खास नेचुरल चीजों से तैयार किया जाता है. जो आपकी स्किन को अंदर से बनाता है ग्लोइंग.तो चलिये जानते हैं कैसे बनाया जा सकता है इस फैस पैक को.
सामग्री
- अलसी के बीज : 2 बड़े चम्मच
- पानी: 1 कप
- चावल का आटा (जरुरत के अनुसार): 1 चम्मच (स्किन वाइटनिंग के लिए)
- विटामिन E कैप्सूल या शहद: 1 चम्मच (नमी के लिए)
बनाने की विधि
- जेल तैयार करें: सबसे पहले एक बर्तन में 1 कप पानी लें और उसमें 2 चम्मच अलसी के बीज डाल दें. इसे मध्यम आंच पर उबलने दें.
- उबालें: इसे तब तक उबालें जब तक कि पानी गाढ़ा होकर सफेद जेल जैसा न दिखने लगे. (इसमें लगभग 5 से 7 मिनट लगेंगे.
- छान लें: जैसे ही जेल बन जाए इसे तुरंत एक सूती कपड़े या बारीक छलनी से छान लें. ठंडा होने के बाद इसे छानना मुश्किल हो जाएगा इसलिए थोड़ा गर्म रहते ही छान लें.
- मिक्स करें: अब इस जेल में 1 चम्मच शहद या विटामिन E कैप्सूल का ऑयल मिलाएं.अगर आपकी स्किन बहुत ऑयली है तो आप इसमें कुछ बूंदें नींबू का रस भी डाल सकते हैं.
इस्तेमाल करने का सही तरीका
- स्टेप 1: सबसे पहले अपने चेहरे को माइल्ड फेस वॉश से साफ कर लें और सुखा लें.
- स्टेप 2: अब ब्रश या उंगलियों की मदद से इस जेल की एक मोटी परत अपने चेहरे और गर्दन पर नीचे से ऊपर की दिशा में लगाएं.
- स्टेप 3: इसे 20 से 30 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें. जब यह सूखने लगेगा तो आपको अपनी स्किन में खिंचाव महसूस होगा.
- स्टेप 4: सूखने के बाद चेहरे पर थोड़ा पानी छिड़कें और हल्के हाथों से मसाज करते हुए ठंडे पानी से चेहरा धो लें.
- इसे लगाने के बाद बात न करें क्योंकि स्किन खिंचती है और बात करने से बारीक रेखाएं पड़ सकती हैं.
- बेहतर रिजल्ट के लिए इसे हफ्ते में 2 बार जरूर लगाएं.
Also Read : Glowing Skin Tips: ओस की बूंदों का कमाल, चेहरे पर आएगा जबरदस्त निखार
Also Read : Besan and Milk for Glowing Skin: दूध के झाग और बेसन से मिनटों में पाएं निखार
Also Read : Rice Flour Beauty Tips: चावल के आटे से पाएं कोरियन जैसी ग्लास स्किन

