Nail Polish Shades for Indian Skin Tone: क्या आपने भी महसूस किया है कि आपने जो नेल पोलिश लगाई है वो आपके हाथों पर वैसी नहीं लग रही जैसा आपने सोचा था? कभी-कभी सही शेड ना होने की वजह से हाथों की खूबसूरती कम दिखाई देती है. नेल पोलिश सिर्फ हाथों को सजाने का जरिया नहीं है, बल्कि यह आपकी पर्सनैलिटी और स्टाइल को भी बयां करता है.इंडियन स्किन टोन के लिए कुछ खास रंग हैं जो आपके हाथों को और भी ग्लोइंग बनाते हैं. आइए जानते हैं कौन-कौन से नेल पोलिश शेड्स आपके लिए परफेक्ट हैं.
Nail Polish Shades for Indian Skin Tone: इंडियन स्किन टोन के लिए परफेक्ट नेल पोलिश शेड्स

1. न्यूड शेड्स (Beige और Nude Shades)
न्यूड शेड्स हर स्किन टोन के लिए बेस्ट माने जाते हैं. इंडियन स्किन टोन में हल्के ब्राउन या पीच न्यूड कलर हाथों को नैचुरल और एलिगेंट लुक देते हैं. ऑफिस या कैज़ुअल लुक के लिए भी यह परफेक्ट ऑप्शन हैं.
2. रेड शेड्स (Red Shades)
रेड शेड्स हमेशा क्लासिक और स्टाइलिश दिखते हैं गहरे रेड, चेरी रेड या मरून जैसे इंडियन स्किन पर बेहद खूबसूरत लगते हैं और किसी भी आउटफिट के साथ आसानी से मैच कर जाते हैं. आप अपने लिए रेड शेड्स चुन सकते है.
3. पिंक शेड्स (Pink Shades)
पिंक नेल पोलिश के शेड्स हाथों को फ्रेश और यंग लुक देते हैं. इसिलिये आप पिंक कलर के अलग-अलग शेड्स भी ट्राइ कर सकते है.
4. मेटैलिक और शिमरी शेड्स (Metallic & Shimmery Shades)
गोल्ड, ब्रॉन्ज या कॉपर शेड्स ग्लैमरस लुक के लिए बेस्ट हैं. पार्टी या फेस्टिव सीजन में ये शेड्स हाथों को और भी आकर्षक बनाते हैं.
5. डार्क शेड्स (Burgundy, Plum, Dark Brown)
गहरे शेड्स जैसे बर्गंडी, प्लम या डार्क ब्राउन स्किन को कॉन्ट्रास्ट देते हैं और हाथों को स्टाइलिश और चार्मिंग लुक देते हैं. यह ईव्निंग या फॉर्मल इवेंट्स के लिए परफेक्ट हैं.
6. ब्राइट शेड्स (Coral, Orange, Fuchsia)
ब्राइट शेड्स थोड़ा बोल्ड लुक पसंद करने वालों के लिए परफेक्ट हैं. कोरल, ऑरेंज या फुशिया शेड्स इंडियन स्किन टोन पर खूबसूरती से खड़े होते हैं और हाथों की चमक को बढ़ाते है और फ्रेश लुक देते हैं.
इंडियन स्किन टोन के लिए सही नेल पोलिश शेड्स चुनना आपके हाथों और स्टाइल को नया स्टाइल दे सकता है. अपने हाथों को हमेशा खूबसूरत और स्टाइलिश बनाए रखने के लिए सही कलर और शेड्स चुनना बेहद जरूरी है.
Also Read: Pedicure at Home: पैरों की खूबसूरती का भी रखें ख्याल, घर पर पेडीक्योर के लिए अपनाएं ये आसान तरीके
Also Read: Benefits of Almond for Skin: बादाम से पाएं चांदी सी चमकती त्वचा, निखार ऐसा जो हर दिल चाहें

