ePaper

Blouse For Nayi Dulhan: हर दुल्हन की वार्डरोब में होना चाहिए ये 5 ब्लाउज, बढ़ाएंगे आपकी स्टाइल की शान

7 Dec, 2025 12:59 pm
विज्ञापन
blouse ideas for new bride (Image Source: pinterest)

blouse ideas for new bride

Blouse For Nayi Dulhan: कई बार दुल्हनें भारी कपड़े और डिज़ाइन तो खूब ले लेती हैं, लेकिन वेर्सेटाइल ब्लाउज़ पर ध्यान नहीं दे पातीं, जो हर मौके पर काम आ सकें.ऐसा मानना है कि अगर दुल्हन के पास कुछ क्लासिक और जरूरी ब्लाउज़ हों, तो किसी भी फ़ंक्शन या त्योहार में तैयार होना बेहद आसान हो जाता है.

विज्ञापन

Blouse For Nayi Dulhan: नई शादी के बाद दुल्हन की अलमारी में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय होता है साड़ियां और ब्लाउज़. कई बार दुल्हनें भारी कपड़े और डिज़ाइन तो खूब ले लेती हैं, लेकिन वेर्सेटाइल ब्लाउज़ पर ध्यान नहीं दे पातीं, जो हर मौके पर काम आ सकें.ऐसा मानना है कि अगर दुल्हन के पास कुछ क्लासिक और जरूरी ब्लाउज़ हों, तो किसी भी फ़ंक्शन या त्योहार में तैयार होना बेहद आसान हो जाता है. इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे अगर आप नई दुल्हन है तो अपने अलमारी में इन ब्लॉउज को शामिल करके अपने लुक को और भी ज्यादा निखार सकते हैं. 

गोल्डन एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज (Golden Embroidered Blouse)

शादी के बाद पार्टियों, त्योहारों और पारिवारिक फंक्शन्स की भरमार रहती है. गोल्डन ब्लाउज हर साड़ी रेड, मरून, हरा, पिंक या क्रीम के साथ मैच हो जाता है. यह एक ‘जरूरी’ पीस है.

golden embroidered blouse (Image Source: pinterest)
Golden embroidered blouse

सिल्क फैब्रिक वाला रेड ब्लाउज (Red silk blouse)

रेड रंग दुल्हन का पारंपरिक और शुभ रंग माना जाता है. रेड सिल्क ब्लाउज़ बनारसी, कांचीपुरी, ऑर्गेंजा और जॉर्जेट साड़ियों पर शानदार लगता है. कंगन, मांगटीका और ज्वेलरी के साथ यह लुक को तुरंत ब्राइडल टच देता है.

Red silk blouse  (Image Source: pinterest)
Red silk blouse

प्लेन ब्लैक ब्लाउज (Plain black blouse )

ब्लैक ब्लाउज़ एक सुपरस्टार पीस माना जाता है. यह कंट्रास्ट में खूबसूरत लगता है और हल्की-फुल्की फैमिली गेदरिंग्स, रोमांटिक डिनर या कॉकटेल पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है.

plain black blouse (Image Source: pinterest)
Plain black blouse

हैवी वर्क वाला फेस्टिव ब्लाउज (Heavy work festive blouse)

जब घर में कोई बड़ा फंक्शन हो ग्रह प्रवेश, पूजा, रिसेप्शन या पहली करवा चौथ तो एक हैवी वर्क ब्लाउज़ बहुत काम आता है. इसे नेट, शिफॉन या सिल्क की किसी भी साड़ी के साथ पेयर किया जा सकता है.

heavy work blouse (Image Source: pinterest)
Heavy work blouse

कॉटन या लिनेन का कम्फर्ट ब्लाउज (A comfortable cotton or linen blouse)

हर दिन भारी कपड़े पहनना संभव नहीं. इसलिए एक सिंपल, सॉफ्ट और आरामदायक  ब्लाउज रोजमर्रा के लिए रखना बहुत जरूरी है. कामकाज, घर की पूजा या आउटिंग हर जगह यह बेहद आरामदायक रहता है.

comforta cotton blouse (Image Source: pinterest)
Comforta cotton blouse

यह भी पढ़ें: सहेली की शादी में पाना है ग्लैमरस लुक? ट्राई करें ये बेस्ट Bridesmaid Lehenga Ideas

यह भी पढ़ें: Blouse Sleeve Designs: अपने ब्लाउज को दें नया और स्टाइलिश लुक इन ट्रेंडिंग और खूबसूरत स्लीव डिजाइंस के साथ

विज्ञापन
Prerna

लेखक के बारे में

By Prerna

मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें