Moringa Chutney Recipe: मोरिंगा जिसे सहजन की पत्तियां भी कहा जाता है, ये हमारे सेहत के लिए खजाना भी है. इसकी पत्तियों से बनी चटनी न सिर्फ खाने के स्वाद को बढ़ाती है, बल्कि शरीर को ऊर्जा और पोषण भी देती है. इसमें आयरन, कैल्शियम, प्रोटीन और विटामिन भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो इम्यूनिटी को मजबूत करने के लिए बहुत फायदेमंद है. ऐसे में अगर आप रोटी या चावल के साथ वही टमाटर और धनिया की चटनी बनाते हैं? तो आज हम आपको सहजन की चटनी बनाने की रेसिपी बताएंगे.
मोरिंगा चटनी बनाने के लिए सामग्री
- मोरिंगा (सहजन) की पत्तियां – 1 कप
- नारियल (कद्दूकस किया हुआ) – आधा कप
- हरी मिर्च – 3-4
- लहसुन की कलियां – 4-5
- अदरक – 1 छोटा टुकड़ा
- नमक – स्वादानुसार
- पानी – आवश्यकतानुसार
तड़के के लिए
- तेल – 1 बड़ा चम्मच
- राई – आधा चम्मच
- सूखी लाल मिर्च – 2
- करी पत्ता – 6-7
यह भी पढ़ें: Besan Ka Halwa: स्वाद से भरा है बेसन का हलवा, बच्चा भी कहेगा- मम्मी फिर से बना दो
यह भी पढ़ें: Shahi Toast Recipe: मीठे पलों को दें मिठास, रॉयल अंदाज में घर पर बनाएं लाजवाब शाही टोस्ट
मोरिंगा चटनी बनाने की विधि
- सबसे पहले मोरिंगा की पत्तियों को अच्छे से धोकर हल्का सा पानी में उबाल लें और ठंडा होने दें.
- अब मिक्सर में मोरिंगा पत्तियां, नारियल, हरी मिर्च, लहसुन, अदरक, इमली और नमक डालकर पीस लें.
- अगर आपको जरूरत हो तो थोड़ा पानी डालकर पेस्ट बना लें.
- इसके बाद अब एक छोटी कढ़ाई में तेल गर्म करें, उसमें राई, सूखी लाल मिर्च और करी पत्ता डालकर तड़का लगाएं.
- बने हुए तड़के को चटनी के ऊपर डालें और अच्छी तरह मिक्स कर लें.
- अब तैयार है आपकी हेल्दी और टेस्टी मोरिंगा की चटनी.
यह भी पढ़ें: दामाद भी कहेगा सासू मां से क्या खिलाया है! सबका दिल जीत लेगा ये स्पेशल पान की मिठाई रेसिपी
यह भी पढ़ें- Broccoli Recipe: हेल्दी भी, टेस्टी भी! बच्चों और बड़ों के लिए मिनटों में बनाएं ब्रोकली फ्राई

