21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Modern Sanskrit Names for Boys: अपने बेटे को दें मॉडर्न टच के साथ संस्कृत पहचान

Modern Sanskrit Names for Boys : अपने बेटे के लिए ढूंढ रहे हैं मॉडर्न संस्कृत नाम.यहां मिलेंगे आपको यूनिक, अर्थपूर्ण और ट्रेंडिंग संस्कृत बेबी ब्वाॅय के नामों का खास कलेक्शन.

Modern Sanskrit Names for Boys: आज के समय में पैरेंट्स चाहते हैं कि उनके बच्चे का नाम ऐसा हो जो यूनिक भी लगे और उसमें हमारी संस्कृति की जड़ें भी झलकें.अगर आप भी अपने बेटे के लिए कुछ खास नाम ढूंढ रहे हैं तो यह लिस्ट आपके लिए है. यहां दिए गए मॉडर्न संस्कृत नाम न सिर्फ मॉडर्न टच के साथ आकर्षक लगते हैं बल्कि इनमें छुपा है गहरा अर्थ.हम आपके लिए लाए हैं मॉडर्न संस्कृत नामों की एक खास लिस्ट जो आपके बेटे को एक अनोखी पहचान देगी. ये नाम न सिर्फ जमाने के साथ चलते हैं बल्कि इनमें हमारी समृद्ध संस्कृति की झलक भी है.तो चलिए इस खास लिस्ट में से अपने बेटे के लिए वो परफेक्ट नाम चुनते हैं जो स्टाइल और संस्कार का बेहतरीन मेल हो.

मॉडर्न संस्कृत नेम्स फाॅर ब्वाय

  • आरव – शांत, सौम्य स्वभाव वाला
  • विवान – जीवन से भरपूर, सूर्य की पहली किरण
  • अथर्व – वेदों का नाम, बुद्धिमान
  • अद्वैत – अद्वितीय, जिसका कोई दूसरा न हो
  • अर्जुन – महाभारत का नायक, उज्ज्वल और साहसी
  • ईशान – भगवान शिव, उत्तर-पूर्व दिशा के देवता
  • दर्श – दर्शन, देखने योग्य
  • अनय – जो किसी का अनुयायी न हो, स्वतंत्र
  • कृषिव – कृष्ण और शिव का संगम
  • समर – युद्ध, साहस
  • हृदय – दिल, करुणा
  • पार्थ – अर्जुन का दूसरा नाम
  • विवश – भावुक, संवेदनशील
  • लक्ष्य – उद्देश्य, मकसद
  • रेयांश – भगवान विष्णु का अंश
  • दिवित – अमर, अमरत्व प्राप्त करने वाला
  • समर्थ – योग्य, सक्षम
  • युग – काल, समय
  • वीर – बहादुर, साहसी
  • रुद्रांश – भगवान शिव का अंश

Also Read : Hindu Twin Baby Boy Names: राम-लक्ष्मण से लेकर लव-कुश तक,जुड़वा बेटों के लिए यूनिक नामों की लिस्ट

Also Read : Trending Unique Baby Names: पुराने नामों को भूल जाइए, ये हैं आजकल के ट्रेंडिंग यूनिक बेबी नेम्स

Also Read : Baby Names: मार्च में जन्मे लड़कों के लिए लकी हैं ‘म’ से शुरू होने वाले ये प्यारे नाम

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel