Modern Payal Designs: आजकल हल्के और फैंसी डिजाइन के पायल ट्रेंड में है. आज चाहें तो अपनी बेटी या फिर मॉडर्न बहू के लिए इस तरह के पायल पसंद कर करते हैं. ये फैन्सी पायल दिखने में बहुत खूबसूरत होते हैं. इन पायलों की खासियत है कि इनमें कई प्रकार के थीम हैं और इस थीम के तहत इसकी डिजाइनिंग होती है. अब आपको इन खूबसूरत और फैंसी पायल डिजाइन के बारे में विस्तार से बताते हैं.
प्लेन सिल्वर पायल डिजाइन

अगर हम प्लेन सिल्वर पायल डिजाइन की बात करें तो इसमें चांदी की सिंपल सी पायल आती है. यह दिखने में बहुत सुंदर होती है. बस एक चेन डिजाइन वाली यह पायल पूरे पैर को सिंपल और खूबसूरत लुक देती है.
बॉल चेन पायल डिजाइन

इन दिनों बॉल चेन पायल डिजाइन का चलन काफी ज्यादा है. इनमें लगे छोटे-छोटे बॉल्स अलग-अलग डिजाइन को कंप्लीट करके इसे सुंदर लुक देते हैं. इस पायल में अलग-अलग छोटे-छोटे कलरफुल दाने लगे रहते हैं जिस कारण यह डिजाइन काफी सुंदर दिखता है.
इसे भी पढ़ें: Dori Payal Designs: अब पहनें डोरी वाले पायल, भीड़ में सबसे अलग दिखेगा लुक
डबल लेयर पायल

डबल लेयर पायल में अलग-अलग डिजाइन की लेयरिंग रहती है. 2 से 4 चेन वाले ये पायल दिखने में खूबसूरत लगते हैं. किसी खास मौके पर भी आप इस पायल को पहन सकती हैं.
स्टोन पायल डिजाइन

स्टोन वाले पायल डिजाइन दिखने में बहुत खूबसूरत होते हैं. इस पायल में चेन के साथ कुछ डिजाइन्स में छोटे-छोटे स्टोन लगे रहते हैं. इन स्टोन के रंग एक जैसे या फिर कई रंगों के हो सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: Trending Payal Designs: ना सोना ना चांदी,अब पहने मोती के पायल,आपके लुक को बनाए खूबसूरत
इसे भी पढ़ें: Toe Ring Attached Payal Designs: पैरों की खूबसूरती में चार-चांद लगाने वाली बिछिया अटैच्ड पायल की ट्रेंडिंग डिजाइंस

