Minimal Trendy Earrings: आज के टाइम में गहने फैशन का जरूरी हिस्सा बन गए हैं. इयररिंग्स का फैशन भी काफी बदल गया है और इयररिंग्स एक स्टाइल स्टेटमेंट के रूप में उभरा है. आप ऑफिस जाने वाली महिला हो या कॉलेज में पढ़ रही हो इयररिंग्स से आप अपने लुक को और भी बेहतर और खूबसूरत बना सकते हैं. आज के दौर में स्डट, हुप्स पारंपरिक झुमके और टॉप से आप अपने फैशन स्टाइल को एक कदम और बढ़ा सकती हैं. तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ इयररिंग्स के बारे में और किस तरह से आप इन्हें पेयर कर सकते हैं.
मिनिमल स्टड्स

स्टड आजकल काफी ट्रेंड में है और ये ऑफिस लुक के लिए भी परफेक्ट है. ये ज्यादा भारी भी नहीं होते और आपको एक स्टाइलिश लुक भी देते हैं. आप इसको वेस्टर्न या इंडो वेस्टर्न आउटफिट के साथ पहन सकते हैं.

हूप इयररिंग्स

हूप इयररिंग्स भी काफी ट्रेंडी है और ये खासकर कॉलेज जाने वाले लोगों में पॉपुलर है. अगर आप भी स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो आप हूप इयररिंग्स को ट्राई कर सकती हैं. आप इसको कैजुअल आउट्फिट और ऑफिस गेट अप के साथ भी पेयर कर सकते हैं. आप इस तरह की इयररिंग को फॉर्मल लुक के साथ भी पहन सकते हैं.
छोटे झुमके

झुमके फैशन में हमेशा एवरग्रीन है. अगर आप ट्रेडिशनल कपड़े पहन रही हैं तो झुमके परफेक्ट हैं. आप जीन्स कुर्ती के साथ छोटे झुमके पहन सकती हैं. ये शॉर्ट कुर्ती के साथ भी अच्छे लगते हैं.
गोल्ड बाली

अगर आप अपना लुक प्लेन और सिंपल रखना चाहते हैं तो आप गोल्ड बाली को ट्राई कर सकते हैं. इसे आप वेस्टर्न या फिर एथिनक के साथ भी पहन सकते हैं. आप चाहे तो छोटी या बड़ी बाली को चुन सकते हैं.
स्टाइलिश इयररिंग्स

अपने लुक को और भी अट्रैक्टिव और क्लासी बनाने के लिए आप थोड़े लंबे और स्टाइलिश इयररिंग का इस्तेमाल करें.
यह भी पढ़ें- Mehndi Design: वेडिंग फंक्शन में मेहंदी से सजाएं हाथ, सुंदर और लटेस्ट डिजाइन के साथ
यह भी पढ़ें- Saree for Wedding Function: शादी फंक्शन में गेटअप को लेकर हैं परेशान, यहां पर देखें लेटेस्ट ट्रेंड