28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Minimal Mehndi Design: हाथों पर बहुत क्यूट लगती है मेहंदी की यह डिजाइन, यहां देखें क्या है नया ट्रेंड

Minimal Mehndi Design: अगर आप भी मिनिमल मेहंदी डिजाइन पसंद करती हैं, तो इस लेख में कुछ ऐसे मेहंदी डिजाइनस दिए गए हैं, जो मिनिमल होने के साथ-साथ हाथों पर लगाए जाने पर बहुत क्यूट भी लगते हैं.

Minimal Mehndi Design: हाथों में लगी मेहंदी का गहरा रंग और इसकी खूबसूरत महक सभी लड़कियों और महिलाओं के मन को बहुत भाते हैं. वैसे तो मेहंदी को कई पैटर्न में लगाया जा सकता है और इसके पैटर्न को लेकर सबकी पसंद भी अलग-अलग होती है. कुछ महिलाएं चाहती है कि वह अपने हाथों में ऐसे पैटर्न की मेहंदी लगाए, जिससे उनके हाथ पूरी तरह भर जाए, वहीं कुछ लड़कियां और महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी लगाना तो पसंद करती हैं, लेकिन उन्हें मिनिमल यानि की थोड़ी मात्रा में लगाई गई मेहंदी ज्यादा पसंद आती है. अगर आप भी मिनिमल मेहंदी डिजाइन पसंद करती हैं, तो इस लेख में कुछ ऐसे मेहंदी डिजाइनस दिए गए हैं, जो मिनिमल होने के साथ-साथ हाथों पर लगाए जाने पर बहुत क्यूट भी लगते हैं.

बैक हैन्ड मेहंदी डिजाइन

15 3
Credit-istock
15 1
Credit-istock
15 2
Credit-istock

अगर आप अपने हाथों के पिछले हिस्से में मेहंदी लगाने का सोच रही हैं, तो ये मिनिमल डिजाइन की मेहंदी, आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकती हैं. इसे लगाने में भी कम समय लगता है और ये हाथों पर बहुत सुंदर भी दिखाई देते हैं.

Also read: Vatu Tips: घर में हमेशा रहता है तनाव का माहौल? इन तरीकों से लौटेगी सकारात्मकता

Also read: Parenting Tips: इन तरीकों से दूर करें अपने बच्चे की फोन की लत

ज्वेलरी डिजाइन की मेहंदी

15 4
Credit-istock
15 5
Credit-istock

मिनिमल डिजाइन के पैटर्न में ज्वेलरी डिजाइन से प्रभावित मेहंदी डिजाइन भी काफी ट्रेंड में है, क्योंकि यह मेहंदी की यूनिक डिजाइन है और हाथों में लगाए जाने पर हाथों की खूबसूरती को और बढ़ा देते हैं. ये मेहंदी डिजाइन कभी पारंपरिक डिजाइन से प्रभावित होकर तो कभी वेस्टर्न डिजाइन से प्रभावित होकर बनाएं जाते हैं.

फ्लोरल मेहंदी डिजाइन

15 8
Credit-istock
15 7
Credit-istock

फ्लोरल मेहंदी डिजाइन फूलों के डिजाइन से प्रभावित होकर बनाई जाती है, इस डिजाइन की प्रेरणा कभी-कभी प्रकृति से भी ली जाती है. ये मेहंदी डिजाइन फेस्टिवल के फील को और बढ़ा देते हैं.

Also read: Monsoon Skin Care: अगर बरसात के मौसम में स्किन हो जाती है रूखी और बेजान, तो अपनाएं ये तरीके

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें