Makke ki Roti: मक्के की रोटी की अगर बात करें तो इसे उत्तर भारत के लोग खाना काफी ज्यादा पसंद करते हैं. खासकर सर्दियों के इन दिनों में सरसों के साग के साथ मक्के की रोटी अपने आप में एक जबरदस्त कॉम्बिनेशन है. मक्के में आपको भरपूर मात्रा में फाइबर, विटामिन्स, मिनरल्स और एंटीऑक्सिडेंट्स पाए जाते हैं. भले ही मक्के की रोटी कितनी ही फायदेमंद क्यों न हो फिर भी कुछ लोगों को इसका सेवन करने से बचना चाहिए. एक्सपर्ट्स के अनुसार जब ये लोग मक्के की रोटी का सेवन करते हैं तो इनकी सेहत को फायदा नहीं बल्कि नुकसान होने का खतरा रहता है. तो चलिए इन लोगों के बारे में जानते हैं विस्तार से.
जिन्हें हो डाइजेशन से जुड़ी प्रॉब्लम्स
हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार जिन लोगों को डाइजेशन से जुड़ी प्रॉब्लम्स जैसे कि एसिडिटी, अपच, ब्लोटिंग या फिर इर्रिटेबल बोवेल सिंड्रोम हो उन्हें मक्के की रोटी का सेवन नहीं करना चाहिए. अगर ये लोग मक्के की रोटी खाते हैं तो इनकी प्रॉब्लम और भी ज्यादा बढ़ सकती है.
यह भी पढ़ें: Health Tips: सर्दियों में उबले हुए अंडों को क्यों कहा जाता है सुपरफूड? जानें इसके अनगिनत फायदे
बुजुर्गों को नहीं करना चाहिए सेवन
हेल्थ एक्सपर्ट्स बताते हैं कि बुजुर्गों को भी मक्के की रोटी का सेवन करने से बचना चाहिए. बुजुर्गों की जो डाइजेशन होती है वह काफी हद तक कमजोर होती है. ऐसे में जब ये लोग मक्के की रोटी का सेवन करते हैं तो इन्हें भारीपन का एहसास होता है और साथ ही पेट में जलन और कब्ज की समस्या भी हो सकती है.
डायबिटीज या फिर शुगर कंट्रोल में न रहने पर
बता दें मक्के की रोटी का ग्लाइसेमिक इंडेक्स काफी हाई होता है जिस वजह से इसके सेवन से ब्लड शुगर लेवल भी काफी तेजी से बढ़ता है. अगर आपको डाइबिटीज की प्रॉब्लम है या फिर आपका ब्लड शुगर लेवल बार-बार बढ़ जाता है तो आपको मक्के की रोटी का सेवन करने से बचना चाहिए. अगर आप मक्के की रोटी खाना चाहते हैं तो पहले आपको अपने डॉक्टर से कंसल्ट जरूर करना चाहिए.
जिन्हें कम करना है अपना वजन
मक्के की रोटी की अगर बात करें तो इसमें गेहूं और ज्वार की रोटी से ज्यादा कैलरीज और कार्ब्स पाए जाते है. यह एक मुख्य कारण है कि अगर आप अपने बढ़े हुए वजन को कम करना चाहते हैं तो इसका सेवन करने से आपको हर कीमत पर बचना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Early Asthama Symptoms: अस्थमा की शुरुआत होते ही शरीर में दिखने लगते हैं ये लक्षण, नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

