16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Durga Puja Rangoli Design Simple: फूलों और रंगों से सजाएं घर, मां दुर्गा का स्वागत करें इन खूबसूरत रंगोली डिजाइन्स से

Durga Puja Rangoli Design: दुर्गा पूजा में रंगोली से घर और आंगन सजाना शुभ माना जाता है. फूलों और रंगों से बनी रंगोली मेहमानों का स्वागत करती है और माहौल को भक्ति से भर देती है. तो आइए देखें इस आर्टिकल में दुर्गा पूजा स्पेशल रंगोली डिजाइन.

Durga Puja Rangoli Design: दुर्गा पूजा का पर्व भारत में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस समय लोग सिर्फ मां दुर्गा की पूजा ही नहीं करते, बल्कि अपने घर और आंगन को भी सजाते हैं. सजावट में सबसे सुंदर और शुभ मानी जाती है रंगोली. रंग-बिरंगे रंगों और फूलों से बनी रंगोली घर को खूबसूरत बनाती है और मां दुर्गा के स्वागत का प्रतीक होती है. दुर्गा पूजा में ज्यादातर लोग रंगोली में, मां के पांव, शंख, स्वास्तिक, कमल का फूल और गोल-गोल डिजाइन बनाते हैं. आंगन या दरवाजे पर बनी रंगोली मेहमानों और भक्तों का स्वागत करती है और पूरे माहौल को भक्ति से भर देती है. अगर आप इस बार दुर्गा पूजा में घर सजाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में दी गई डिजाइनों को अपने घर, पंडाल या आंगन में बना सकते हैं. आइए देखें दुर्गा पूजा स्पेशल रंगोली डिजाइन. 

Simple Durga Puja Rangoli Design

Durga Puja Rangoli Design
Durga puja rangoli design

दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर घर और आंगन सजाने के लिए सिंपल रंगोली डिजाइन सबसे अच्छा है. आप गोल, चौकोर या त्रिकोण आकार में आसान पैटर्न बनाकर इसे रंगों और फूलों से सजा सकते हैं. मां दुर्गा के स्वागत में बनी यह रंगोली शुभता और सकारात्मकता का प्रतीक मानी जाती है. 

Durga Puja Rangoli Design 1
Durga puja rangoli design simple: फूलों और रंगों से सजाएं घर, मां दुर्गा का स्वागत करें इन खूबसूरत रंगोली डिजाइन्स से 10

Navratri Rangoli Easy

Durga Puja Rangoli Design
Durga puja rangoli design simple: फूलों और रंगों से सजाएं घर, मां दुर्गा का स्वागत करें इन खूबसूरत रंगोली डिजाइन्स से 11

नवरात्रि के नौ दिनों में आसान और सुंदर रंगोली बनाकर घर का माहौल भक्ति से भर जाता है.  इसके लिए ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं, बस कुछ सिंपल डिजाइन जैसे स्वास्तिक, ओम या कमल का फूल बनाकर रंग-बिरंगे रंगों से भर दीजिए. यह आसान रंगोली आपके घर की रौनक और आस्था दोनों बढ़ा देती है. 

Navratri Rangoli Design

Durga Puja Rangoli Design 5
Durga puja rangoli design simple: फूलों और रंगों से सजाएं घर, मां दुर्गा का स्वागत करें इन खूबसूरत रंगोली डिजाइन्स से 12

नवरात्रि रंगोली डिजाइन में देवी मां के पांव, शंख, कलश, ज्यामितीय आकृतियां और फूलों के पैटर्न शामिल किए जाते हैं. आप चाहें तो दीयों और ग्लिटर से भी इसे खास बना सकते हैं. ये डिजाइन न केवल देखने में आकर्षक लगते हैं बल्कि घर में शुभता और सकारात्मक ऊर्जा भी लाते हैं. 

Durga Puja Rangoli Design 6
Durga puja rangoli design simple: फूलों और रंगों से सजाएं घर, मां दुर्गा का स्वागत करें इन खूबसूरत रंगोली डिजाइन्स से 13

Durga Maa Feet Rangoli Design Simple

Durga Puja Rangoli Design 4
Durga puja rangoli design simple: फूलों और रंगों से सजाएं घर, मां दुर्गा का स्वागत करें इन खूबसूरत रंगोली डिजाइन्स से 14

दुर्गा पूजा में मां के पांव की रंगोली बनाना बहुत शुभ माना जाता है. लाल और सफेद रंग से बने छोटे-छोटे पांव घर के दरवाजे पर सजाए जाते हैं, जिससे यह माना जाता है कि मां दुर्गा घर में प्रवेश कर रही हैं. यह डिजाइन आसान होने के साथ-साथ बहुत सुंदर भी दिखती है. 

यह भी पढ़ें: Navratri Special Bangles Designs: रेड से लेकर कुंदन तक, देखें सबसे खूबसूरत नवरात्रि स्पेशल बैंगल्स डिजाइन कलेक्शन

Flower Rangoli for Durga Puja

Durga Puja Rangoli Design 2
Durga puja rangoli design simple: फूलों और रंगों से सजाएं घर, मां दुर्गा का स्वागत करें इन खूबसूरत रंगोली डिजाइन्स से 15

दुर्गा पूजा में फूलों से बनी रंगोली का अपना ही आकर्षण होता है.  गेंदे, गुलाब और कमल के फूलों की पंखुड़ियों से बनाई गई रंगोली मां दुर्गा के स्वागत का शुभ प्रतीक है. यह रंगोली न सिर्फ देखने में सुंदर लगती है बल्कि पूजा स्थल को सुगंध और ताजगी से भी भर देती है. 

Durga Puja Rangoli Design 7
Durga puja rangoli design simple: फूलों और रंगों से सजाएं घर, मां दुर्गा का स्वागत करें इन खूबसूरत रंगोली डिजाइन्स से 16

यह भी पढ़ें: Dandiya Night Ethnic Dress: डांडिया नाइट में दिखें सबसे अलग, ट्राई करें ये लेटेस्ट एथनिक ड्रेस कलेक्शन

Priya Gupta
Priya Gupta
मैं एक लाइफस्टाइल लेखिका हूं. मैं अपनी कहानियों में अपने अनुभव, सोच और कुछ नया जोड़ती हूं. मैंने 12 साल की उम्र में पत्रकार बनने का सपना देखा था और उसी सपने को पूरा करने के लिए पत्रकारिता कर रही हूं. आज मैं हर लेख को दिल से लिखती हूं, जो पाठकों को सिर्फ जानकारी नहीं, एक एहसास पहुंचा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel