19 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक्सपर्ट भी नहीं बताएंगे ये देसी नुस्खे! शराब पीने से पहले और बाद में करें ये काम, असर हो जाएगा आधा!

Liquor Drinking Tips: शराब पीने से पहले अगर कुछ देसी चीजें खा ली जाए, तो नशे और हैंगओवर का असर कम हो सकता है. दही, केला, मूंगफली और पानी जैसे आसान उपाय लिवर और पेट को नुकसान से बचाने में मदद कर सकते हैं.

Liquor Drinking Tips: यदि आप भी शराब के शौकीन हैं और किसी खास मौके पर जाम जरूर छलकाते हैं, तो यह खबर आपके काम की है. शराब पीने के बाद आपने जरूर सिर दर्द, उल्टी, जलन, एसिडिटी या हैंगओवर जैसी चीजें महसूस किया होगा. इससे बचने के लिए तमाम लोग कई तरह की तिकड़म अपनाते हैं लेकिन वह कारगर हो ही जाए इसकी कोई गारंटी नहीं रहती है. लेकिन हमारी देसी रसोई में मौजूद कुछ ऐसी चीजें हैं, जो शराब के नुकसान को काफी हद तक कम कर सकती हैं. इसके अलावा इसके सेवन करने से कुछ सावधानियां भी बरतनी जरूरी है नहीं तो इसका असर ज्यादा देखने को नहीं मिलेगा. आइये जानते हैं शराब के असर को हम कैसे आधार कर सकते हैं.

खाली पेट शराब कभी न पिएं

कई लोग जाने अनजाने में खाली पेट ही शराब पी लेते हैं. लेकिन ऐसा करना खतरनाक है. क्योंकि इससे ब्लड में अल्कोहल तेजी से घुलता है और नशा जल्दी चढ़ता है. सुबह में जब लोग उठते हैं तो लोग भले ही कितना भी अच्छा खा लें या नींबू पानी का सेवन कर लें, लिवर को शराब का असर कम करने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. इसलिए शराब पीने से पहले हल्का लेकिन पौष्टिक भोजन जरूर करें.

दही और छाछ बन सकती है ढाल

देसी दही या छाछ पेट के लिए बेहद फायदेमंद मानी जाती है. क्योंकि इसमें मौजूद प्रोबायोटिक तत्व पेट की अंदरूनी परत को मजबूत करते हैं और शराब से होने वाली जलन को कम करने में मदद करते हैं. शराब पीने से पहले एक कटोरी दही या एक गिलास छाछ लेना फायदेमंद हो सकता है.

Also Read: शराब पीने से पहले बस ये 3 देसी चीजें खा लें, नुकसान होगा कम! लिवर बोलेगा- थैंक यू!

केला और मूंगफली का कमाल

केला में पोटैशियम की मात्रा भरपूर होती है, जो शराब से होने वाली कमजोरी को कम करता है. इसके अलावा मूंगफली या चना जैसे ड्राई स्नैक्स पेट में शराब के अवशोषण की रफ्तार को धीमा कर देते हैं. इससे नशा धीरे चढ़ता है और शरीर पर दबाव कम पड़ता है.

पानी है सबसे बड़ा हथियार

अक्सर कुछ लोगों को शराब पीने के दौरान पानी कम पीने की आदत होती है. वे शराब में पानी भी मिलाते हैं तो कम मिलाते हैं. उनका कहना होता है कि शराब पीना है पानी थोड़े न पीना है. लेकिन ऐसा कहना गलत है. शराब पीने से पहले या पीने के दौरान पर्याप्त मात्रा में पानी पीना जरूरी है. पानी शरीर को डिहाइड्रेशन से बचाता है और हैंगओवर की समस्या को कम करता है. विशेषज्ञों की मानें तो हर पैग के बीच एक गिलास पानी पीना चाहिए.

देसी नुस्खे में भी सावधानी जरूरी

हालांकि ये सभी देसी उपाय शराब के असर को कुछ हद तक कम जरूर कर सकते हैं, लेकिन यह शराब के नुकसान को पूरी तरह खत्म नहीं करते. जरूरत से ज्यादा शराब पीना लिवर, किडनी और दिल के लिए खतरनाक है. इसलिए संयम ही सबसे बड़ा उपाय है.

Also Read: शराब की कड़वाहट गायब, बदबू भी आउट! पाचन भी मजबूत… बस ये चीज मिला दें, कमाल हो जाएगा!

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel