19 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lehsunia Sarson Ki Bhujia Recipe: अगर साग बनाने का नहीं है टाईम,तो ट्राय करें लहसुनिया सरसों की भुजिया

Lehsunia Sarson Ki Bhujia Recipe : ढेर सारे लहसुन और सूखी लाल मिर्च के तड़के वाली सरसों की यह भुजिया न केवल इम्यूनिटी बढ़ाएगी बल्कि स्वाद में भी लाजवाब है. मक्के की रोटी के साथ इसे आज ही बनाएं.

Lehsunia Sarson Ki Bhujia Recipe: सर्दियों में सरसों का स्वाद हर किसी को भाता है.लेकिन सरसों का साग बनाने में घंटों का समय लगता है. इस वजह से लोग इसे बनाने से कतराते बहुत है.अगर आपके पास भी समय की कमी है लेकिन आप सरसों का वही सोंधा और देसी स्वाद चखना चाहते हैं तो लहसुनिया सरसों की भुजिया आपके लिए एकदम परफेक्ट डिश है. ढेर सारा लहसुन, सूखी लाल मिर्च और सरसों के तेल का तड़का इसे एक अनोखी खुशबू और तीखापन देता है.जब यह सरसों का भुजिया तैयार होता है तो खाने में काफी स्वादिष्ट लगता है.

सामग्री

  • सरसों का साग: 500 ग्राम (ताजा और कोमल पत्तियां, बारीक कटी हुई)
  • लहसुन: 15-20 कलियां (बारीक कटी हुई – इसमें लहसुन ज्यादा पड़ता है)
  • सूखी लाल मिर्च: 4-5 (दो टुकड़ों में टूटी हुई)
  • सरसों का तेल: 2 बड़े चम्मच (बेहतर स्वाद के लिए सरसों तेल ही इस्तेमाल करें)
  • हींग: 2 चुटकी
  • नमक: स्वादानुसार
  • हल्दी पाउडर: 1/4 छोटा चम्मच

बनाने की विधि

  • साग की तैयारी : सरसों के पत्तों को साफ करके 2 से 3 बार ताजे पानी से धो लें ताकि मिट्टी पूरी तरह निकल जाए. अब इसे छलनी में रख दें ताकि सारा पानी निकल जाए. फिर इसे जितना हो सके बारीक काट लें.
  • तड़का लगाएं : एक लोहे की कड़ाही या साधारण कड़ाही में सरसों का तेल डालकर धुआं उठने तक गरम करें. अब आंच धीमी करें और इसमें हींग और सूखी लाल मिर्च डालें. मिर्च को हल्का काला होने दें इससे भुजिया में सोंधापन आता है.
  • लहसुन का जादू :अब इसमें बारीक कटा हुआ ढेर सारा लहसुन डालें. लहसुन को मध्यम आंच पर तब तक भूनें जब तक वह गहरा सुनहरा न हो जाए. लहसुन का भुना हुआ स्वाद ही इस डिश की जान है.
  • भुजिया पकाएं : अब कटी हुई सरसों की पत्तियां कड़ाही में डालें. ऊपर से नमक और हल्दी छिड़कें. इसे अच्छी तरह मिलाएं. शुरू में साग काफी ज्यादा दिखेगा लेकिन 2 मिनट में यह कम हो जाएगा.
  • बिना ढके पकाएं : इसे धीमी से मध्यम आंच पर पकने दें. सरसों पानी छोड़ेगा इसलिए इसे तब तक पकाएं जब तक सारा पानी सूख न जाए. ध्यान रहे भुजिया को ढककर न पकाएं वरना पत्तियां पीली पड़ जाएंगी और स्वाद कड़वा हो सकता है.
  • सोंधापन लाएं : जब पानी पूरी तरह सूख जाए तो इसे 2-3 मिनट तक तेज आंच पर लगातार चलाते हुए भूनें जब तक कि साग कड़ाही के किनारों पर चिपकने न लगे और अच्छी खुशबू न आने लगे.

Also Read : Mix Vegetable Soup Recipe for Winter: सर्दियों में इम्यूनिटी बढ़ाने और वजन घटाने के लिए सबसे बेस्ट सूप

Also Read : Urad Dal Halwa Recipe in Hindi: डिलीवरी के बाद जरूर खाएं, उड़द दाल के हलवे की खास पौष्टिक रेसिपी

Also Read : Bihari Sarso ki Chatni Recipe:बिहारी सरसों की चटनी का जादू,जो बढ़ाए हर डिश का स्वाद

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel