Leftover Sugar Syrup Recipes: त्योहारों के बाद अक्सर हमारे घर में बच जाती है ढेर सारी चाशनी, जिसे हम फेंकने की सोचते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही बची हुई चाशनी बन सकती है सुपर स्वादिष्ट डिजर्ट का राज? जी हां. दिवाली के बाद भी मिठास को खास बनाइए इन आसान, झटपट बनने वाली और बेहद लजीज डिजर्ट रेसिपीज के साथ. इससे न केवल आप चाशनी को दोबारा इस्तेमाल कर पाएंगे, बल्कि इसका स्वाद ऐसा होगा कि मेहमान हों या परिवार, हर कोई बार-बार मांगता नजर आएगा. तो आइए जानते हैं, बची हुई चाशनी से आप कौन से तीन सुपर स्वादिष्ट डिजर्ट बना सकते हैं.
चाशनी वाला शाही टोस्ट कैसे बनाते हैं?
जरूरी सामग्री
बची हुई चाशनी – 1 कप
ब्रेड स्लाइस – 4
घी – तलने के लिए
ड्रायफ्रूट्स – कटे हुए (बादाम, काजू, पिस्ता)
इलायची पाउडर – आधा चम्मच
बनाने की विधि
ब्रेड स्लाइस को तिरछे आकार में काट लें और घी में कुरकुरा होने तक तल लें. अब इन तले हुए टोस्ट को गर्म चाशनी में 1–2 मिनट तक डुबोएं. ऊपर से ड्रायफ्रूट्स और इलायची पाउडर छिड़कें और गरमा-गरम परोसें.
चाशनी वाला मालपुआ कैसे बनाएं ?
जरूरी सामग्री
मैदा – 1 कप
सौंफ – 1 चम्मच
दूध – 1 कप
बची हुई चाशनी – 1 कप
घी – तलने के लिए
बनाने की विधि
मालपुआ बनाने के लिए सबसे पहले मैदा, सौंफ और दूध को मिलाकर घोल तैयार करें. अब इस घोल को थोड़ा गाढ़ा रखें. घी गरम करें और छोटे गोल आकार में मालपुए तल लें. तैयार मालपुए को चाशनी में डुबोकर 5 मिनट रखें. फिर ऊपर से कटे हुए ड्राई फ्रूट्स डालें और परोसें.
चाशनी वाला सेवईया रोल बनाने की विधि क्या है ?
जरूरी सामग्री
सेवई (भुनी हुई) – 1 कप
मावा – 1/2 कप
चाशनी – 1 कप
घी – 2 चम्मच
नारियल बुरादा – सजावट के लिए
बनाने की विधि
घी में सेवई को हल्का भूनें और उसमें मावा मिलाकर अच्छी तरह भून लें. अब इसमें थोड़ा-थोड़ा चाशनी डालते हुए मिश्रण को गाढ़ा करें. जब मिश्रण ठंडा हो जाए, तो छोटे-छोटे रोल बनाएं और ऊपर से नारियल बुरादा लगाएं. ठंडा या हल्का गरम दोनों तरह से परोस सकते हैं.
क्या बची हुई चाशनी को फिर से उपयोग किया जा सकता है?
हां, बिल्कुल. त्योहारों या किसी मिठाई के बाद बची हुई चाशनी को फेंकने की बजाय उसे एक नए डिजर्ट या स्नैक में बदला जा सकता है. आप उसे किसी ब्रेड‑टुकड़े में डुबोकर या मालपुआ में इस्तेमाल कर सकते हैं.
बची हुई चाशनी से और क्या‑क्या बना सकते हैं?
आप बची हुई चाशनी से सिर्फ मीठाइयां ही नहीं बल्कि कुछ अलग लेवल का स्वाद भी बना सकते हैं जैसे कि तली हुई ब्रेड को चाशनी में डुबोकर शाही टुकड़ा तैयार करना, सेवईया रोल बनाना, या फलों पर चाशनी छिड़ककर एक झटपट फ्रूट डिजर्ट.
ये भी पढ़ें: Coconut Basundi Recipe: बिना शुगर, हेल्दी और स्वादिष्ट नारियल की बासुंदी, जो डायबटीज में भी बनाए मीठे का मजा खास
ये भी पढ़ें: Oats Halwa Recipe: स्वाद और सेहत से भरपूर ओट्स हलवा बनाने की आसान रेसिपी, जो देगा मीठे में न्यूट्रिशन
ये भी पढ़ें: Carrot Murabba Recipe: घर पर बनाएं स्वाद से भरपूर और हेल्दी गाजर का मुरब्बा, सिर्फ 5 मिनट में
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

