Latest Saree Trends: साड़ी एक ऐसा परिधान है जो हमेशा से शादी या किसी भी खास इवेंट पर महिलाओं के लिए बेस्ट होता है. ऐसे में शादियों के सीजन आते ही मार्केट में साड़ी के नए-नए पैटर्न और फैब्रिक आने लगते हैं. हर साल यह स्टाइल बदलता है. ऐसे में अगर आप शादी जैसे खास मौके के लिए साड़ी लेने वाली हैं तो इस साल के लेटेस्ट स्टाइल की साड़ी आपको जरूर लेनी चाहिए. हम आपके लिए इस सीजन के ट्रेंडिंग साड़ी लेकर आए हैं जो आपको सबसे खूबसूरत और मॉडर्न बनाएंगी. तो आइए देखते हैं कि साड़ी के कौन से डिजाइन आजकल बहुत ट्रेंड में चल रहे हैं.
चंदेरी साड़ी

आजकल लोगों को खूब पसंद आ रही है. शादी हो या कोई इवेंट, चंदेरी साड़ी पहनी हुई महिला अलग ही दिखाई देती है. चंदेरी साड़ी की खासियत यह है कि यह बहुत हल्का और मुलायम फैब्रिक का होने के साथ ही चमकदार भी होता है, जो इसे पार्टियों में लंबे समय तक पहनने के लिए आरामदायक बनाता है.
बांधनी साड़ी

बांधनी साड़ी के खूबसूरत प्रिंट्स और डिजाइन इसे ट्रेंड में लाते हैं. आप इसे किसी भी रंग और पैटर्न में ले सकती हैं. शादी में रॉयल लुक पाने के लिए बांधनी साड़ियां बेस्ट होती हैं.
ऑर्गेंजा साड़ी

फ्लोरल प्रिंट्स वाली ऑर्गेंजा साड़ी आपको मॉडर्न लुक देने के साथ ही सबसे खास बनाती है. इसे अक्सर सिल्क के धागों से बनाया जाता है, जिसके कारण यह बहुत ही शाइनी दिखती है.
मेटैलिक साड़ी

इस तरह की मेटैलिक साड़ी साड़ी आजकल महिलाओं की पहली पसंद बन चुकी है. इसमें चमकदार मेटल्स से डिज़ाइन बनाया जाता है, जो आपको सबसे यूनिक और खास बनाती है. इसे आप अलग-अलग रंगों में ले सकती हैं.
लेहरिया साड़ी

लेहरिया साड़ी में इस तरह के लेहरिया पैटर्न होते है जो इसकी खूबूसरती बनाते हैं. इसे आप अलग अलग फैब्रिक में पा सकती हैं साथ ही ये सभी रंगों में आसानी से मिल सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Best Summer Fabrics: गर्मी में पहनने के लिए बेस्ट हैं ये फैब्रिक के कपड़े, पसीने को दूर कर बॉडी को रखें ठंडा
ये भी पढ़ें: Latest Bichiya Design: शादी के लिए ये बिछिया डिजाइन हैं सबसे बेस्ट, यहां देखें