ePaper

Latest Punjabi Baby Girl Names: लड़कियों के लिए लेटेस्ट पंजाबी नाम यहां देखें, एक-एक नाम आएगा पसंद

23 Jan, 2026 9:36 am
विज्ञापन
Latest Punjabi Baby Girl Names List In Hindi

लड़कियों के लिए पंजाबी नाम (Image-Gemini)

Latest Punjabi Baby Girl Names: पंजाबी नाम सुनने में बहुत अच्छे लगते हैं. अगर आप भी अपनी प्यारी बेटी के लिए पंजाबी नाम की तलाश में हैं तो यहां ऐसे लेटेस्ट नामों की लिस्ट दी गई है, जिसका हर नाम आपको पसंद आएगा.  

विज्ञापन

Latest Punjabi Baby Girl Names: आजकल लड़के व लड़कियों के लिए पंजाबी नामों को खूब पसंद किया जाता है. पंजाबी नाम चाहे लड़के का हो या लड़की का सुनने में बहुत सुंदर लगते हैं. यही वजह है कि यह नाम किसी को भी पसंद आ जाता है. अगर आपके घर भी नन्ही परी का आगमन हुआ है और आप भी उसके लिए पंजाबी नाम की तलाश में हैं तो यहां आपके लिए लेटेस्ट पंजाबी नामों की लिस्ट दी गई है. आइए यहां देखते हैं लड़कियों के लिए पंजाबी नामों की लिस्ट.

लड़कियों के पंजाबी नाम

  • आशिमा : आशिमा नाम का मतलब रक्षक, अनंत और असीम.
  • प्रेमज्‍योति : प्रेमज्‍योत‍ि नाम का मतलब प्‍यार का दीया होता है.
  • परविंदर : परविंदर नाम का संबंध ईश्‍वर से है.
  • निम्रति : निम्रति नाम का अर्थ अमृत वेला की अर्ध रात्रि.
  • मेहर : मेहर नाम का मतलब कृपा, दया और इनायत.
  • अमृतप्रीत: अमृतप्रीत नाम का मतलब अमर अमृत के प्रेमी.
  • अवनीत : अवनीत नाम का मतलब विनम्र और दयालु.
  • अनुरीत : अनुरीत नाम का मतलब संस्‍कृति
  • मनरीत : मनरीत नाम का मतलब दिल से निभाया जाने वाला.
  • लवलीन : लवलीन नाम का मतलब प्‍यार में लीन होना.

यह भी पढ़ें: Baby Girl Short Names: अपनी बिटिया रानी के लिए देखिए बेस्ट छोटे नामों की लिस्ट

  • जसप्रीत : जसप्रीत नाम का मतलब प्रेम
  • अ‍नहिता : अनहिता नाम का मतलब प्यारा, सुंदर.
  • अवनूर : इस पंजाबी नाम का मतलब मन को भाने वाला.
  • इश्‍लीन : इश्‍लीन नाम का मतलब सर्वशक्‍तिमान.
  • नूर : नूर नाम का मतलब परी और प्रकाश.

यह भी पढ़ें: Baby Girl Names: अपनी गुड़िया रानी को दें ये दो अक्षर वाले यूनिक नाम, हर कोई रखेगा याद  

यह भी पढ़ें: Baby Girl Names Starting With I: नन्ही बिटिया के लिए I से शुरू होने वाले बेहतरीन नामों की लिस्ट 

यह भी पढ़ें: Baby Names Starting with Q: क्यूट से नन्हे-मुन्नों के लिए चुनें Q अक्षर वाले यूनिक नाम

विज्ञापन
Rani Thakur

लेखक के बारे में

By Rani Thakur

बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें