ePaper

Mehndi Designs For Bridesmaids: सहेलियों के लिए परफेक्ट मेहंदी डिजाइन, फुल हैंड से लेकर मिनिमल स्टाइल तक देखें यहां

6 Nov, 2025 11:58 am
विज्ञापन
mehndi desigen

mehndi desigen

Mehndi Designs For Bridesmaids: जहां दुल्हन की मेहंदी सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित करती है, वहीं दुल्हन की सहेली की मेहंदी भी उसकी खूबसूरती और पहचान का अहम हिस्सा होती है. सहेली दुल्हन की हर रस्म में साथ निभाती है, इसलिए उसका लुक, स्टाइल और मेहंदी डिज़ाइन भी कुछ हटकर होना चाहिए.

विज्ञापन

Mehndi Designs For Bridesmaids: भारतीय शादियों में मेहंदी का अपना एक अलग ही महत्व होता है. जहां दुल्हन की मेहंदी सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित करती है, वहीं दुल्हन की सहेली की मेहंदी भी उसकी खूबसूरती और पहचान का अहम हिस्सा होती है. सहेली दुल्हन की हर रस्म में साथ निभाती है, इसलिए उसका लुक, स्टाइल और मेहंदी डिज़ाइन भी कुछ हटकर होना चाहिए. यह मेहंदी न तो बहुत भारी होती है और न ही बहुत हल्की बल्कि यह एक परफेक्ट बैलेंस होती है पारंपरिक और मॉडर्न डिज़ाइन का. इसमें फूलों, बेलों, मंडला और अरेबिक पैटर्न का सुंदर मिश्रण होता है जो सहेली को शादी में एक ग्रेसफुल और एलिगेंट लुक देता है. इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कुछ ऐसे मेहंदी के डिजाइन जो की दुल्हन की सहेलियों के लिए परफेक्ट है. 

दुल्हन की सहेली के लिए मेहंदी क्यों जरूरी होती है?

दुल्हन की सहेली शादी में सिर्फ मददगार ही नहीं, बल्कि हर रस्म की जान होती है. उसके लुक और मेकअप की तरह ही मेहंदी भी उसकी खूबसूरती को निखारती है. दुल्हन की सहेली की मेहंदी न तो बहुत भारी होती है और न ही बहुत हल्की यह एलिगेंट, ट्रेंडी और ग्रेसफुल डिज़ाइन में बनाई जाती है ताकि वह आसानी से हर रस्म में भाग ले सके.

दुल्हन की सहेलियों के लिए कौन सी मेहंदी कि डिजाइन ट्रेंड में है?

अरेबिक मेहंदी डिजाइन: बड़े-बड़े फूल और बेलों वाला स्टाइल जो जल्दी बनता है और बहुत आकर्षक दिखता है.

Arabic mehndi design
Arabic mehndi design


इंडियन ट्रेडिशनल मेहंदी: इसमें मंडला, मोर और पत्तियों के डिजाइन शामिल होते हैं.

indian traditional mehndi desigen
Indian traditional mehndi desigen

फ्लोरल मेहंदी डिजाइन: छोटे-बड़े फूलों का पैटर्न जो सॉफ्ट और फेमिनिन लुक देता है.

floral mehndi desigen
Floral mehndi desigen

हथेली मेहंदी डिजाइन: हथेली के बीच गोल डिजाइन जो ब्राइडल साइड लुक के लिए परफेक्ट है.

front hand mehndi
Front hand mehndi

फिंगर मेहंदी डिजाइन: फिंगर्स पर की गई डिजाइन जो मिनिमल और स्टाइलिश दोनों होती है.

finger mehndi design
Finger mehndi design

दुल्हन की सहेलियों को मेहंदी लगाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

  • मेहंदी लगाने से पहले हाथ धोकर सूखा लें ताकि डिज़ाइन साफ बने.
  • लगाते समय हाथ को स्थिर रखें ताकि रेखाएं एकसमान आएं.
  • लगाने के बाद मेहंदी कम से कम 3–4 घंटे सूखने दें.
  • नींबू-शक्कर का घोल लगाने से रंग और गहरा होता है.
  • मेहंदी सूखने के बाद उसे पानी से न धोएं, बल्कि धीरे-धीरे झाड़ें.

क्या दुल्हन की सहेलियों को पूरे भरे हाथ की मेहंदी लगाना जरूरी है?

नहीं, जरूरी नहीं. दुल्हन की सहेली चाहें तो सिर्फ हथेलियों तक या आधी बाहों तक मेहंदी लगवा सकती है. आजकल ट्रेंडी “हाफ हैंड” या “बैक हैंड मेहंदी” डिज़ाइन भी काफी पसंद किए जा रहे हैं.

दुल्हन की सहेली को कितने दिन पहले मेहंदी लगवानी चाहिए?

आमतौर पर शादी से 1 दिन पहले मेहंदी लगवाना बेहतर रहता है ताकि शादी के दिन तक उसका रंग गहरा और खूबसूरत दिखे.

यह भी पढ़ें: Engagement Mehndi Design: दुल्हन के हाथों की बढ़ाएं रौनक, इन एलीगेंट सगाई मेहंदी डिजाइन के साथ 

यह भी पढ़ें: Last Minute Karwa Chauth Mehndi Design: करवा चौथ पर आखिरी वक्त में लगाएं ये खूबसूरत मेहंदी डिजाइन, मिलेगा साजन का प्यार और उम्र भर का साथ

यह भी पढ़ें: Homemade Mehndi: अब बाजार जाने की नहीं है जरूरत, घर पर रखे इस सीक्रेट चीज से बनाएं गाढ़ा रंग देने वाली मेहंदी

विज्ञापन
Prerna

लेखक के बारे में

By Prerna

मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें