Karwa Chauth Special Blouse Design: करवा चौथ का पर्व महिलाओं के लिए काफी खास होता है. इस दिन वे बिल्कुल एक नई दुल्हन की तरह तैयार होकर व्रत करती हैं. ये व्रत वो अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं. इस दिन वे सभी चाहती हैं कि किसी भी तरह के शृंगार में कोई कमी न रह जाए. इसकी तैयारी वे लोग काफी पहले से शुरू कर देती हैं. ऐसे में साड़ी के साथ मैच करने वाली सभी चीजों की तैयारी भी करती हैं, लेकिन अगर आपको पूरी पार्टी में सबसे अलग दिखना है तो आपको अपने साड़ी के साथ ब्लाउस पर भी ध्यान देना होगा. अगर अब तक आप ये सोच रही हैं कि ब्लाउस में क्या ही देना होता है ये तो सिम्पल होता तो बिल्कुल नहीं, इस आर्टिकल में हम आपको कुछ अलग और यूनिक ब्लाउस बनवाने के सुझाव को शेयर कर रहें हैं.
ऑफ शोल्डर ब्लाउस
कई बार करवा चौथ में महिलाएं साड़ी बहुत ही सिम्पल पहनना पसंद करती हैं, क्योंकि घंटों बैठ कर पूजा करनी होती हैं. ऐसे में आप सिम्पल सिम्पल साड़ी में मॉर्डन ब्लाउस का तड़का लगा सकती हैं. ये काफी यूनिक और कूल लगेगा देखने में.

वी नेक ब्लाउस
वी नेक ब्लाउस का फैशन मानो वापस या गया हो. ये जितना सिम्पल होता है उतना ही खूबसूरत लगता है. इसे कैरी करने में आपको ज्यादा दिक्कत भी नहीं होगी और ये किसी भी साड़ी के साथ खूबसूरत लगता है.

बैकलेस ब्लाउस
साड़ी चाहे हेवी हो या फिर हल्की बैकलेस ब्लाउस हर किसी के साथ परफेक्ट मैच करता है. ये थोड़ा ज्यादा मॉडर्न होता है लेकिन ये उतना ही खूबसूरत भी लगता है.

स्ट्रैप लेस ब्लाउस
अगर आप करवा चौथ के बाद किसी भी पार्टी में जाने के बारे में ये सोच रहे हैं तो इस ब्लाउस को अपने वॉर्डरोब में शामिल करना न भूलें. ये आपके करवा चौथ के लुक को और भी ज्यादा बढ़ा देगा.

क्वाटर सलीव्स ब्लाउस
कई लोग मॉर्डन टच के साथ भी सादगी से भरे कपड़े पहनना पसंद करते हैं. ऐसे में वो क्वाटर सलीव्स के ब्लाउस को पहन सकती हैं. ये काफी ज्यादा बढ़िया लगता है देखने में और आपकि खूबसूरती में भी चार चंद लगा देता है.

हॉल्टर नेक ब्लाउस
इस ब्लाउस की डिमांड मानो जैसे मानो कभी कम हुई ही नहीं है. इसे पहनने में जितना आराम मिलता है उतना ही ये आपके लूक में एक अलग तड़का स लगा देता है. इस वजह से ये ब्लाउस काफी ज्यादा बढ़िया लगेगा अगर आप अपने करवा चौथ के दिन इसे पहनती हैं.

यह भी पढ़ें: How To Make First Karwa Chauth Special: इन खास आइडियाज से अपने पहले करवा चौथ को बनाएं रोमांटिक और यादगार
यह भी पढ़ें: करवा चौथ पर पत्नी करवाना चाहते हैं स्पेशल तो दें ये खास गिफ्ट्स, स्टील की तरह रिश्ता होगा मजबूत

