Latest Full Sleeve Blouse Designs 2026: साड़ी पहनना हर महिला को पसंद होता है. लेकिन ऐसा माना जाता है कि साड़ी की असली खूबसूरती उसके ब्लाउज के स्टाइल में भी छिपी होती है. एक परफेक्ट ब्लाउज पूरे लुक को बदल देता है.

वहीं फुल स्लीव्स ब्लाउज न केवल आपको ठंडक या धूप से बचाते हैं और ब्लकि आपको परफेक्ट लुक भी देते हैं.चाहे ऑफिस की कोई फॉर्मल मीटिंग हो या किसी करीबी की शादी का फंक्शन फुल बाजू के ये मॉडर्न डिजाइन्स हर मौके पर आपको भीड़ से अलग दिखाएंगे.

शीयर नेट फुल स्लीव्स (Sheer Net Sleeves): यह डिजाइन आज कल फैशन की दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है. इसमें ब्लाउज की बाहें बारीक नेट की होती हैं जो आपके लुक को बहुत ही क्लासी और सोफिस्टिकेटेड बनाती हैं.

राजवाड़ी कफ डिजाइन (Statement Cuffs): अगर आप रॉयल लुक चाहती हैं तो कफ वाले फुल स्लीव ब्लाउज बेहतरीन हैं. इसमें कलाई के पास चौड़ा बॉर्डर या हैवी एम्ब्रॉयडरी होती है जो पुराने जमाने के शाही लिबास की याद दिलाती है.सिल्क या बनारसी साड़ी के साथ इसे पहनने पर आपको किसी भारी ज्वेलरी की जरूरत नहीं पड़ेगी.

पफ और बिशप स्लीव्स (Puff & Bishop Sleeves): विंटेज स्टाइल को पसंद करने वालों के लिए यह परफेक्ट है. इसमें कंधे के पास थोड़ा पफ होता है और कलाई के पास आकर बाजू टाइट हो जाती है. यह डिजाइन शिफॉन और जॉर्जेट साड़ियों को एक हाई-फैशन मॉडर्न लुक देता है.

हैवी एम्ब्रॉयडरी मेश (Embroidered Mesh): शादियों के सीजन के लिए यह डिजाइन नंबर-1 है. इसमें पूरी बांहों पर रेशम के धागों या जरी से भारी कढ़ाई की जाती है. यह आपके हाथों को भरा-भरा और सुंदर दिखाता है. इसे ब्राइडल वियर या किसी खास पारिवारिक फंक्शन के लिए चुनें.

Also Read: Red Blouse Design: शिल्पा से मलाइका तक इन रेड ब्लाउज डिजाइन्स से पाएं बॉलीवुड जैसा ग्लैमरस लुक
Also Read: साड़ी के साथ पहनें ये Sleeveless Blouse Designs, हर लुक लगेगा क्लासी और ट्रेंडी

