8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Latest Full Sleeve Blouse Designs 2026:ऑफिस हो या फंक्शन, हर मौके के लिए परफेक्ट हैं ये एलिगेंट ब्लाउज डिजाइन्स

Latest Full Sleeve Blouse Designs 2026 : ऑफिस मीटिंग हो या शादी का फंक्शन हर मौके के लिए चुनें सबसे एलिगेंट फुल स्लीव ब्लाउज. देखें इस साल के लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइन्स.

Latest Full Sleeve Blouse Designs 2026: साड़ी पहनना हर महिला को पसंद होता है. लेकिन ऐसा माना जाता है कि साड़ी की असली खूबसूरती उसके ब्लाउज के स्टाइल में भी छिपी होती है. एक परफेक्ट ब्लाउज पूरे लुक को बदल देता है.

Latest Full Sleeve Blouse Designs 2026 1
Latest-full-sleeve-blouse-designs-2026-1

वहीं फुल स्लीव्स ब्लाउज न केवल आपको ठंडक या धूप से बचाते हैं और ब्लकि आपको परफेक्ट लुक भी देते हैं.चाहे ऑफिस की कोई फॉर्मल मीटिंग हो या किसी करीबी की शादी का फंक्शन फुल बाजू के ये मॉडर्न डिजाइन्स हर मौके पर आपको भीड़ से अलग दिखाएंगे.

Latest Full Sleeve Blouse Designs 2026 1 1
Latest-full-sleeve-blouse-designs-2026-

शीयर नेट फुल स्लीव्स (Sheer Net Sleeves): यह डिजाइन आज कल फैशन की दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है. इसमें ब्लाउज की बाहें बारीक नेट की होती हैं जो आपके लुक को बहुत ही क्लासी और सोफिस्टिकेटेड बनाती हैं.

Sheer Net Sleeves
Sheer net sleeves

राजवाड़ी कफ डिजाइन (Statement Cuffs): अगर आप रॉयल लुक चाहती हैं तो कफ वाले फुल स्लीव ब्लाउज बेहतरीन हैं. इसमें कलाई के पास चौड़ा बॉर्डर या हैवी एम्ब्रॉयडरी होती है जो पुराने जमाने के शाही लिबास की याद दिलाती है.सिल्क या बनारसी साड़ी के साथ इसे पहनने पर आपको किसी भारी ज्वेलरी की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Statement Cuffs Blouse Design
Statement-cuffs-blouse-design

पफ और बिशप स्लीव्स (Puff & Bishop Sleeves): विंटेज स्टाइल को पसंद करने वालों के लिए यह परफेक्ट है. इसमें कंधे के पास थोड़ा पफ होता है और कलाई के पास आकर बाजू टाइट हो जाती है. यह डिजाइन शिफॉन और जॉर्जेट साड़ियों को एक हाई-फैशन मॉडर्न लुक देता है.

Puff Bishop Full Sleeves Blouse Design 2
Puff-bishop-full-sleeves-blouse-design-2

हैवी एम्ब्रॉयडरी मेश (Embroidered Mesh): शादियों के सीजन के लिए यह डिजाइन नंबर-1 है. इसमें पूरी बांहों पर रेशम के धागों या जरी से भारी कढ़ाई की जाती है. यह आपके हाथों को भरा-भरा और सुंदर दिखाता है. इसे ब्राइडल वियर या किसी खास पारिवारिक फंक्शन के लिए चुनें.

Puff Bishop Full Sleeves Blouse Design 1 1
Embroidered mesh-full-sleeves-blouse-design-1-1

Also Read: Red Blouse Design: शिल्पा से मलाइका तक इन रेड ब्लाउज डिजाइन्स से पाएं बॉलीवुड जैसा ग्लैमरस लुक

Also Read: साड़ी के साथ पहनें ये Sleeveless Blouse Designs, हर लुक लगेगा क्लासी और ट्रेंडी

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel