Last Minute Hartalika Teej Puja Thali Decoration Idea: हरतालिका तीज का पर्व भारत में विशेष श्रद्धा और धूमधाम के साथ मनाया जाता है. यह त्योहार विशेष रूप से महिलाओं के लिए बहुत मायने रखता है. इस दिन सुहागन महिलाएं माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा करते हुए निर्जला व्रत रखती हैं. त्योहार के इस शुभ अवसर पर महिलाएं स्वयं को सजाने-संवारने के साथ ही पूजा की थाली और पूजा स्थल को भी आकर्षक ढंग से सजाती हैं. अगर आप भी इस बार अपनी पूजा थाली को कुछ खास और अलग लुक देना चाहती हैं, तो नीचे दिए गए कुछ आसान और सुंदर सजावट के टिप्स अपना सकती हैं:
1. थाली को दें रंग-बिरंगा अंदाज़
अगर समय कम है तो एक साधारण सी थाली को भी लाल या हरे रंग की चुनरी या कपड़े से ढककर खास बनाया जा सकता है. आप चाहें तो किनारों पर गोटा-पट्टी भी लगा सकती हैं.

2. फूलों से करें सजावट
गेंदा, गुलाब, चमेली या कनेर जैसे रंग-बिरंगे फूलों की पंखुड़ियों से थाली को सजाएं. इन्हें गोल घेरे या डिजाइन में लगाकर एक सुंदर पैटर्न बनाएं. फूलों की भीनी खुशबू पूजा का माहौल और भी पवित्र बना देगी.

3. अक्षत और सिंदूर से बनाएं डिजाइन
थाली को सजाने के लिए सिंदूर और अक्षत (चावल) का प्रयोग करें. कुछ चावलों को सिंदूर में रंग लें और फिर सफेद व लाल चावलों से कोई धार्मिक चिन्ह या सुंदर आकृति बनाएं.

4. दीपक और मोमबत्ती से बढ़ाएं सुंदरता
थाली में छोटे दीपक या मोमबत्तियां रखें. अगर घर में दीपक उपलब्ध नहीं हैं, तो आटे से छोटे-छोटे दीपक बनाकर उनमें बाती और तेल डालकर जलाएं. यह न केवल सजावट में चार चांद लगाएगा, बल्कि आरती के लिए भी उपयोगी रहेगा.

5. झालर लाइट से दें चमकदार लुक
अगर आपके पास पुरानी झालर लाइट पड़ी है, तो उसे थोड़ा नया लुक देकर थाली के किनारों पर लगाएं. चाहें तो बीच में भी हल्की-फुल्की लाइटिंग लगाकर थाली को और भी आकर्षक बना सकती हैं.

यह भी पढ़ें: Hartalika Teej Puja Thali Decoration: हरतालिका तीज पर 9 आसान तरीकों से सजाएं पूजा की थाली
यह भी पढ़ें: Hariyali Teej: हरियाली तीज पर ऐसे सजाएं पूजा की थाली

