22.9 C
Ranchi
Advertisement

Laddu Gopal Unique Names For Babies: अपने लाडले के लिए चुनें लड्डु गोपाल जैसे प्यारे नाम,जो कहीं नहीं सुने होंगे

Laddu Gopal Unique Names For Babies : आज हम आपके लिए लेकर आए हैं लड्डू गोपाल के कुछ ऐसे अनोखे और दुर्लभ नाम जो आपने शायद ही कहीं सुने होंगे.

Laddu Gopal Unique Names For Babies: अपने लाडले के लिए एक ऐसा नाम चुनना जो न केवल प्यारा हो बल्कि अद्वितीय भी हो हर माता-पिता का सपना होता है. जब बात हमारे घर के नन्हे लड्डू गोपाल की आती है तो हम चाहते हैं कि उनका नाम भी उतना ही खास और मनमोहक हो जितना कि उनका स्वरूप. आज हम आपके लिए लेकर आए हैं लड्डू गोपाल के कुछ ऐसे अनोखे और दुर्लभ नाम जो आपने शायद ही कहीं सुने होंगे.

लड्डू गोपाल के सबसे हटके नाम

  • अनादि: जिसका न आदि है न अंत यानी हमेशा रहने वाला.
  • अव्यान: जिसका कोई शत्रु न हो जो सुरक्षित हो.
  • ईशान: धन और समृद्धि के देवता या ब्रह्मांड के शासक.
  • ओजस: ऊर्जा, शक्ति और प्रकाश का प्रतीक.
  • कनिष्क: भगवान कृष्ण का एक अनोखा और सुंदर नाम जिसका अर्थ है ‘छोटा’.
  • क्षितिज: वह बिंदु जहां आकाश और पृथ्वी मिलते हैं अनंत का प्रतीक.
  • जीवल: जीवन से भरपूर या जीवन देने वाला.
  • निहार: सुंदर ओस की बूंदों जैसा शुद्ध.
  • प्रत्युष: भोर का समय नई शुरुआत का प्रतीक.
  • प्रणय: प्रेम, स्नेह और संबंध का प्रतीक.
  • रुद्रांश: रुद्र (शिव) का अंश जिसमें शिव और कृष्ण दोनों के गुण हों.
  • सौम्य: शांत, सुशील और मनमोहक.
  • हृद्यांश: हृदय का अंश, जो दिल के करीब हो.

Also Read : Trendy Baby Names For 2025: ट्रेंड के साथ चलें,बच्चों के लिए चुनें स्टाइलिश और यूनिक नाम

Also Read : Baby Names: अपने बच्चे का नाम रखें बेहद खास,जानें यूनिक और ट्रेंडी नामों का मतलब

Also Read : Baby Names: मार्च में जन्मे लड़कों के लिए लकी हैं ‘म’ से शुरू होने वाले ये प्यारे नाम

Also Read : Baby Boy Names Inspired By Lord Shiva : महाशिवरात्रि पर बच्चे का भगवान शिव के अद्भुत नामों से करें नामकरण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel