31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Laddu Gopal Holi Decoration: होली पर लड्डू गोपाल को ऐसे सजाएं और खेलें उनके साथ रंगों की होली

Laddu Gopal Holi Decoration: आइए जानें कैसे आप इस होली पर लड्डू गोपाल का दिव्य श्रृंगार कर सकते हैं और उनके साथ रंगों की होली का आनंद ले सकते हैं.

Laddu Gopal Holi Decoration: होली का त्योहार रंगों, प्रेम और उमंग का प्रतीक है. यह पर्व न सिर्फ हमारी खुशी और उल्लास का कारण बनता है बल्कि भगवान श्री कृष्ण के प्रति हमारे श्रद्धा और भक्ति काे भी प्रकट करता है. खासकर उन भक्तों के लिए जो अपने घरों में लड्डू गोपाल की पूजा करते हैं होली का यह दिन और भी विशेष बन जाता है. इस दिन लड्डू गोपाल को विशेष रूप से सजाना और उनके साथ रंगों से होली खेलना एक अद्भुत अनुभव होता है. तो आइए जानें कैसे आप इस होली पर लड्डू गोपाल का दिव्य श्रृंगार कर सकते हैं और उनके साथ रंगों की होली का आनंद ले सकते हैं.

ऐसे करें लड्डू गोपाल का श्रृंगार

होली के दिन सबसे पहले नित्यकर्मों से निवृत्त होकर स्नान करें और फिर लड्डू गोपाल को स्नान कराएं. इसके बाद उन्हें नए कपड़े पहनाएं. यदि नए कपड़े उपलब्ध नहीं हैं तो आप उन्हें रंग-बिरंगे कपड़े भी पहनाकर उनका श्रृंगार कर सकते हैं. उन्हें मुकुट, मोर पंख और बांसुरी पहनाएं. बता दें कि भगवान श्री कृष्ण का श्रृंगार इन तीन चीजों के बिना अधूरा माना जाता है. होली के दिन लड्डू गोपाल को पेड़े का भोग चढ़ाना शुभ माना जाता है.

लड्डू गोपाल के साथ ऐसे खेलें होली

लड्डू गोपाल के साथ होली खेलने के लिए आपको पहले एक थाली लेनी होगी. उसमें स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं और फिर लड्डू गोपाल को उस थाली में बैठाएं. उनके चरणों में फूल अर्पित करें और फिर फूलों से होली खेलें. इसके बाद धीरे-धीरे गुलाल उनके चरणों में अर्पित करते हुए उन्हें गुलाल लगाएं.

Also Read : Laddu Gopal Dream Meaning : सपने में अगर आते हैं लड्डू गोपाल, तो जानें क्या मिलते हैं शुभ संकेत

लड्डू गोपाल को इस रंग का लगाएं गुलाल

भगवान श्री कृष्ण को पीला रंग बहुत प्रिय है इसलिए होली पर उन्हें पीला गुलाल लगाया जाता है.यह रंग भगवान कृष्ण के पीताम्बर से मेल खाता है और शुभ माना जाता है. इसके अलावा आप लड्डू गोपाल को लाल, गुलाबी और हरा रंग भी लगा सकते हैं क्योंकि ये रंग भी शुभ माने जाते हैं. साथ ही यदि आप उन्हें सुगंधित अबीर लगाते हैं तो भगवान कृष्ण प्रसन्न होते हैं और इससे आपके जीवन में सुख-समृद्धि का वास रहता है.

Also Read : Holi Laddu Gopal Bhog: होली पर लड्डू गोपाल को अर्पित करें ये खास भोग,प्रसन्न होंगे कान्हा,बरसेगी कृपा

Also Read : Vastu Tips: धन की समस्या जल्द होगी खत्म अपनायें यह ट्रिक्स

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें