Kolkata Style Egg Roll: कोलकाता स्टाइल एग रोल का चखना है स्वाद, तो फटाफट नोट करें रेसिपी

कोलकाता स्टाइल एग रोल रेसिपी (Image-Gemini)
Kolkata Style Egg Roll: बाजार में मिलने वाले अंडा रोल तो आपने बहुत खाए होंगे. एक बार आप कोलकाता स्टाइल एग रोल को घर पर बनाकर ट्राई कर सकते हैं. आज आपको इसकी रेसिपी बताते हैं.
Kolkata Style Egg Roll: बाजार में मिलने वाले अंडा रोल का स्वाद तो आपने जरूर चखा होगा. अगर आप इसी रोल को घर पर बनाकर खाते हैं तो उसका स्वाद और भी मजेदार और सेहत के लिए फायदेमंद भी होगा. इस आप घर पर आटे से बना सकते हैं, जो कि किचन में हमेशा उपलब्ध रहता है. यह टेस्टी रोल बच्चे से लेकर बड़ों तक खूब पसंद आएगा. आज आपको कोलकाता स्टाइल अंडा रोल बनाने की बहुत ही आसान रेसिपी बताते हैं.
एग रोल बनाने के लिए सामग्री
- मैदा – 1 कप
- नमक – स्वादानुसार
- चीनी – आधा चम्मच
- तेल- 4 छोटी चम्मच
- काली मिर्च पाउडर – एक चुटकी
- प्याज – 2
- हरी मिर्च – स्वादानुसार
- चाट मसाला
- टोमेटो कैचअप
- चीली सॉस
- नींबू का रस
- अंडा
इसे भी पढ़े: Gajar Cutlet Recipe: इस रेसिपी से घर पर बनाएं कुरकुरे गाजर कटलेट, हर किसी को आएगा पसंद
एग रोल बनाने की विधि
- कोलकाता स्टाइल एग रोल बनाने के लिए पहले मैदा में नमक और चीनी मिलाकर अच्छे से गूंदें.
- इसे 15 मिनट के लिए ढककर छोड़ दें.
- अब आप मैदा से लोई बनाकर हल्की मोटी सी रोटी बेल लें.
- इसके बाद आप गर्म तवे पर इस रोटी को एक तरफ से सेकने के बाद दूसरी तरफ पलट दें.
- फिर आप रोटी पर अंडा फोड़कर डालें और इसमें नमक, मिर्च मिलाकर पूरी रोटी पर फैला दें.
- अब आप अंडे की साइड वाली रोटी को पलट कर और तेल लगा दें.
- अच्छे से सेंकने के बाद इसे प्लेट में निकाल लें.
- इसके बाद आप अंडे वाली तरह प्याज, हरी मिर्च, चाट मसाला, काली मिर्च, नींबू का रस, टोमैटो केचअप और चिली सॉस डाल दें.
- अंत में आप इस रोटी को रोल करें और गरमा गरम परोस दें.
इसे भी पढ़े: Basket Chaat Recipe: शाम के नाश्ते में चटपटा खाने का करे दिल, तो ट्राई करें बास्केट चाट
इसे भी पढ़े: Mughlai Paratha Recipe: स्वाद में बेमिसाल है मुगलई पराठा, जल्दी से नोट कर लें बनाने की रेसिपी
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Rani Thakur
बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




