ePaper

Khaskhas Chutney Recipe: नानी के हाथों का स्वाद, सीलबट्टे पर बनी पोस्ता की चटनी की रेसिपी करें रोटी चावल के साथ ट्राई

16 Sep, 2025 9:11 am
विज्ञापन
Khaskhas Chutney Recipe in Hindi

पोस्ता की चटनी की रेसिपी

Khaskhas Chutney Recipe: नानी के हाथों का स्वाद हर किसी को अपने बचपन की याद दिला देता है. सीलबट्टे पर बनी पोस्ता (खसखस) की चटनी की यह रेसिपी रोटी और चावल दोनों के साथ बेहतरीन लगती है. इस पारंपरिक तरीके से बनी चटनी का असली स्वाद आपको जरूर पसंद आएगा.

विज्ञापन

Khaskhas Chutney Recipe: नानी-दादी के हाथों का खाना सिर्फ स्वाद ही नहीं, भावनाओं और परंपराओं से भी जुड़ा होता है. उनके पकवानों में अनुभव, प्यार और घरेलू मसालों का अनोखा संतुलन होता है. यही कारण है कि उनका बनाया भोजन हमेशा यादगार लगता है और बचपन के स्वाद को जीवंत कर देता है. आज हम आपको बता रहे हैं नानी दादी के जमाने की ही रेसिपी बताने जा रहे हैं.
पोस्ता यानी खसखस से बनी चटनी पूर्वी और ग्रामीण भारत में लंबे समय से पसंद की जाती है. सीलबट्टे पर पीसने से इसका स्वाद और सुगंध दोगुनी हो जाती है, क्योंकि मसालों का असली टेक्सचर और खुशबू बरकरार रहती है.

पोस्ता की चटनी की रेसिपी की सामग्री (4 लोगों के लिए)

  • पोस्ता दाना (खसखस) – ½ कप
  • हरी मिर्च – 2-3 (स्वादानुसार)
  • अदरक – 1 इंच का टुकड़ा
  • लहसुन – 3-4 कलियां (वैकल्पिक)
  • नमक – स्वादानुसार
  • सरसों का तेल या देसी घी – 1-2 चम्मच
  • हरा धनिया – सजावट के लिए

पोस्ता की चटनी की रेसिपी की विधि

  • पोस्ता दानों को लगभग 30-40 मिनट पानी में भिगो दें ताकि वे मुलायम हो जाएं.
  • सीलबट्टे को साफ कर लें. भीगे हुए पोस्ता, हरी मिर्च, अदरक और लहसुन को धीरे-धीरे पीसना शुरू करें.
  • आवश्यकता होने पर थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए गाढ़ा और मुलायम पेस्ट तैयार करें.
  • मिश्रण अच्छी तरह पीसने के बाद उसमें नमक डालकर मिला लें.
  • तैयार चटनी को एक कटोरी में निकालें और ऊपर से सरसों का तेल या देसी घी डालें. इससे चटनी का स्वाद और भी गहरा हो जाएगा.
  • चाहें तो ऊपर से बारीक कटा हरा धनिया डालकर सजाएं.

परोसने का तरीका

यह चटनी गर्मागर्म चावल, रोटी, पराठे या दाल-भात के साथ बेहद लाजवाब लगती है और पूरे भोजन को खास बना देती है.

टिप: सीलबट्टे पर पीसने से मसालों की प्राकृतिक खुशबू और स्वाद जस का तस रहता है. यही कारण है कि इसका फ्लेवर मिक्सर या ग्राइंडर में बनी चटनी से अलग और अनोखा होता है.

विज्ञापन
Shaurya Punj

लेखक के बारे में

By Shaurya Punj

रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. इस दौरान कंटेंट राइटिंग और मीडिया क्षेत्र में मेरी मजबूत पकड़ बनी. पिछले 5 वर्षों से मैं विशेष रूप से धर्म और ज्योतिष विषयों पर सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं, जो मेरे प्रमुख विषय रहे हैं और जिन पर लेखन मेरी खास पहचान है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और उनके गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी निरंतर भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है, जिससे मेरी लेखन शैली विविध और व्यापक बनी है. 📩 संपर्क : shaurya.punj@prabhatkhabar.in

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें