Jitiya Vrat Makeup Tips: सनातन धर्म में जितिया व्रत का विशेष महत्व है. इसे कई क्षेत्रों में जीवित्पुत्रिका व्रत के नाम से भी जाना जाता है. हर साल यह व्रत आश्विन मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रखा जाता है. इस बार यह पावन पर्व 14 सितंबर को मनाया जा रहा है. यह व्रत खासतौर पर माताएं अपनी संतान की लंबी उम्र, खुशहाल जीवन और समृद्धि की कामना के लिए रखती हैं. पूजा-पाठ के साथ-साथ इस दिन महिलाएं अपने पारंपरिक रूप को निखारने में भी रुचि रखती हैं. अगर आप भी जितिया के दिन ट्रेडिशनल लुक में दिखना चाहती हैं, तो नीचे दिए गए फैशन टिप्स को जरूर अपनाएं.
आउटफिट का चुनाव करें सोच-समझकर
जितिया के दिन पहनावे का खास महत्व होता है. आप इस दिन लाल, हरा, पीला या मैरून रंग की साड़ी पहन सकती हैं. यह रंग शुभ माने जाते हैं.
सिल्क, कॉटन या चंदेरी साड़ी न सिर्फ आपको पारंपरिक लुक देगी, बल्कि पूजा के माहौल में भी सुंदर लगेगी.
ज्वेलरी से पाएं रॉयल टच
साड़ी के साथ ज्वेलरी का मेल आपके लुक को और भी खास बना देता है. आप चाहें तो:
- माथे पर मांगटीका,
- हाथों में चूड़ियां,
- कानों में झुमके,
- और गले में साधारण नेकपीस पहन सकती हैं.
ये सब मिलकर आपको सजधज का पारंपरिक रूप देंगे.
हेयरस्टाइल और मेकअप में रखें सादगी
अपने लुक को पूरा करने के लिए आप बालों में गजरा लगा सकती हैं, खासकर ताजे फूलों से बना हो तो और भी सुंदर लगेगा.
मेकअप में ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं —
- हल्का फाउंडेशन,
- सॉफ्ट लिपस्टिक,
- और सिंपल आईलाइनर ही काफी है.
अंत में, एक लाल या हरे रंग की बिंदी लगा लें — यही आपके लुक को संपूर्ण बना देगा.
यह भी पढ़ें: Jitiya Paran Recipe: जितिया पारण थाली में ऐड करें सात्विक तोरी की सब्जी
यह भी पढ़ें: Jitiya Paran Recipe: जितिया पारण की थाली में जरूर शामिल करें ये 7 चीजें, बनाएं व्रत को सफल
यह भी पढ़ें: Kaddu Sabji Recipe: जीतिया पर बनाएं खट्टी मीठी कद्दू की सब्जी
यह भी पढ़ें: Jitiya Vrat Recipe: जितिया पर नोनी साग खाने की है खास परंपरा, जानें इसका महत्व और बनाने का तरीका

