14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Birthday Special Story: 26 June को जन्मे लोगों के लिए कैसा रहेगा साल, यहां जानें वर्षफल

Birthday Special Story: आज 26 जून (26 June) है, सबसे पहले 26 जून को जन्मे लोगों को जन्मदिन (26 june Birthday) की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

Birthday Special Story: आज 26 जून (26 June) के दिन जन्मे लोग आत्मविश्वासी होते है इसी कारण वह किसी भी स्थिती में कोई काम करने पर हिचकते नही है.

स्वभाव

इस मूलांक से प्रभावित जातक अंतर्मुखी एवं गंभीर प्रकृति के होते हैं. जीवन में लक्ष्य प्राप्ति के लिये कठिन परिश्रम करते हैं. ऊपर से कठोर और नीरस दिखाई देने वाले ये जातक अत्यंत सहृदय और मानवीय भावनाओं से ओत-प्रोत होते हैं. जीवन का उत्तरकाल सुखमय व्यतीत होता है.

आगामी वर्ष की सफलताएं

इस वर्ष बनते कार्यों में बाधाएं आएंगी. धैर्य रखने पर विकास कार्यों में सफलता भी अवश्य मिलेगी. आर्थिक दृष्टि से वर्ष अनुकूल रहेगा. निजी आवास की इच्छा पूर्ण होगी. विवाह की दृष्टि से वर्ष अनुकूल रहेगा. विवाहितों की संतान सुख की इच्छा पूर्ण होगी. अध्ययन में श्रम करने पर रोजगारपक परीक्षाओं में उत्तम सफलता मिलेगी. पैरामेडिकल, केमिस्ट, इंजीनियरिंग, एवीएशन, एमबीए, गुप्तचर विभाग आदि क्षेत्रों में करियर बनाने के अवसर मिलेंगे. व्यावसायिक विस्तार एवं लाभ से मन प्रसन्न रहेगा. साझेदारी के व्यवसाय में मतभेदों से बचें. नौकरीपेशा वर्ग के लिये वर्ष उपलब्धि पूर्ण रहेगा. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा.

शुभ दिनांक

2,9, 12, 17, 19, 24, 29

शुभ अंक

5, 11, 17, 19, 22, 26, 30, 31

शुभ वर्ष

2023, 2024, 2028, 2030

ईष्टदेव

भगवान शिव तथा सरस्वती मां

शुभ रंग

लाल, हरा

आज के दिन जन्में लोगों के लिए गिफ्ट खरीदने के लिए ज्यादा सोचना नहीं पड़ेगा, आप इन्हें कोई भी शान-शौकत वाली चीज देकर खुश कर सकते हैं.

कैसा रहेगा यह वर्ष

आज जन्म लिए लोगों के लिए आने वाला साल सफलता का योग लेकर आने वाला है. अगर आप मेहनत कर रहे हैं उसमें लगे रहें सफलता निश्चित तौर पर आपके कदम चूमेगी. धीरज बनाए रखें. साथ ही आने वाले साल में आपको स्वास्थ्य पर खास ध्यान देने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें