34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Birthday Special Story: 24 June को जन्मे लोगों के लिए कैसा रहेगा साल, यहां जानें वर्षफल

Birthday Special Story: आज के दिन जन्मे लोग आत्मविश्वासी होते है इसी कारण वह किसी भी स्थिती में कोई काम करने पर हिचकते नही है.

आज 24 जून (24 June) है, सबसे पहले 24 जून को जन्मे लोगों को जन्मदिन (24 june Birthday) की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. आज के दिन जन्मे लोग आत्मविश्वासी होते है इसी कारण वह किसी भी स्थिती में कोई काम करने पर हिचकते नही है.

अंक ज्योतिष्य के अनुसार आज आपका मूलांक 6 है. आपको सुगंधित चीजें का ज्यादा शौक होता है इसके साथ ही आप आकर्षक और कला के प्रेमी होते है आप अपनी इच्छाओं को लेकर बहुत गंभीर होते है. लेकिन आप दिल के बुरे नही होते है. 6 मूलांक का स्वामी शुक्र होता है इसलिए आपमें शुक्र से प्रभावित बुराई भी पाई जाती है.

स्वभाव

इस मूलांक से प्रभावित जातक प्रत्येक कार्य को योजनाबद्ध रुप में करने में विश्वास रखते हैं. लक्ष्य प्राप्ति के लिये ये जातक सदैव सर्तक रहते हैं. जीवन के मध्यकाल में सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है. इन जातकों में मिलनसारिता, प्रेम, सहयोग आदि विशिष्ट गुण जन्मजात होते हैं. कला, संगीत, काव्य आदि की ओर विशेष झुकाव रहता है.

आगामी वर्ष की सफलताएं

यह वर्ष धैर्य रखने एवं श्रम करने पर आपकी प्रगति में सहायक रहेगा. विकास कार्यों में सफलता मिलेगी. आर्थिक क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बढ़ेगी. शुभदशा वाले जातकों की विदेश यात्रा की इच्छापूर्ण होगी. मकान या प्लाट का क्रय होगा. शादी विवाह की दृष्टि से वर्ष अनुकूल रहेगा. अध्ययन में रुचि बढ़ेगी. परीक्षाओं में सफलता एवं इंजीनियरिंग, वकालत, रेलवे, माईनिंग, बीमा, शिक्षा आदि क्षेत्रों में करियर बनाने के अवसर प्राप्त होंगे. व्यवसायी वर्ग की कारोबार विस्तार की इच्छापूर्ण होगी. आर्थिक स्थिति में सुधार आयेगा. व्यवसायी जगत में साख बढ़ेगी. नौकरीपेशाओं की अनुकूल स्थानांतरण या प्रमोशन की इच्छापूर्ण होगी. आरोग्य सुख उत्तम रहेगा.

आपके लिए शुभ तारीख

आपके लिए 6, 15, 24 तारीख बहुत शुभ है.
आप इस दिन किसी भी शुभ कार्य को करने के लिए सोच सकते हैं

आपके लिए शुभ अंक

6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78 होगा.

आपके लिए शुभ वर्ष

2022, 2026 आपके लिए 2022, 2026 शुभ रहने वाला है.

ईष्टदेव

मां सरस्वती, महालक्ष्मी
आपको अपने ईष्टदेव मां सरस्वती और महालक्ष्मी जी का पाठ करना चाहिए इससे आपका दिन अच्छा रहेगा.

शुभ रंग

क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें