9.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भोजन से विचार तक: जैन मील डे से जागेगी सात्विकता की नई लहर

Jain Meal Day: ‘भोजन से विचार तक: जैन मील डे से जागेगी सात्विकता की नई लहर’ एक अनूठी पहल है जो जैन धर्म के सिद्धांत, अहिंसा, संयम और सात्विकता को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का प्रयास करती है. महावीर जयंती पर सामूहिक सात्विक भोज, आहार संबंधी कार्यशालाएं और ‘एक थाली संयम की’ अभियान से स्वास्थ्य, पर्यावरण और सामाजिक मूल्यों को बढ़ावा देने का संदेश दिया जाएगा.

Jain Meal Day: भारतीय संस्कृति में आहार सिर्फ शरीर को पोषण देने का माध्यम नहीं, बल्कि विचार और जीवनशैली को भी आकार देने वाला महत्वपूर्ण तत्व है. इसी सोच को नई पीढ़ी तक पहुंचाने और जैन धर्म के मूल सिद्धांत- अहिंसा, संयम और सात्विकता को पुनर्जीवित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वास्तु विशेषज्ञ, लाइफ कोच, ऑरा रीडर, ज्योतिष विद्वान एवं समाजसेवी मनोज जैन ने ‘जैन मील डे’ मनाने की अनूठी पहल की है. इस विशेष दिवस पर जैन समाज के हर परिवार, संस्था, मंदिर, ट्रस्ट और युवा मंडल को एक साथ बैठकर बिना लहसुन-प्याज वाला शुद्ध सात्विक भोजन ग्रहण करने का आह्वान किया गया है. मनो‍ज जैन का मानना है कि यह पहल न केवल आहार के प्रति जागरूकता लाएगी, बल्कि युवाओं और बच्चों में सात्विकता का महत्व भी स्थापित करेगी.

सात्विक भोजन एक प्राकृतिक चिकित्सा की तरह : मनोज जैन

मनो‍ज जैन कहना है कि आज की व्यस्त और असंतुलित जीवनशैली में सात्विक भोजन एक प्राकृतिक चिकित्सा की तरह है, जो शरीर को स्वस्थ, मन को शांत और विचारों को निर्मल बनाता है. अगर लोग जैन मूल्यों को अपने जीवन में अपनाएं, तो कई सामाजिक और व्यक्तिगत समस्याएं स्वतः दूर हो सकती हैं.

Also Read: Health Tips: पाइल्स के मरीज खाने में भूल कर भी न करें ये गलती, वरना पड़ेगा पछताना

मनो‍ज जैन ने दिया महावीर जयंती के दिन जैन मील डे मनाने का सुझाव

मनो‍ज जैन ने सुझाव दिया है कि ‘जैन मील डे’ को प्रतिवर्ष महावीर जयंती के दिन मनाया जाए. इस दिन मंदिरों में सामूहिक सात्विक भोज, बच्चों और युवाओं के लिए आहार संबंधी कार्यशालाएं आयोजित हों और सोशल मीडिया पर ‘एक थाली संयम की’ अभियान चलाया जाए. यह नारा ‘एक थाली संयम की, एक संकल्प समाज के लिए’ हर नागरिक तक पहुंचना चाहिए. यह पहल धार्मिक सीमाओं से परे जाकर एक स्वास्थ्य और पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली को बढ़ावा देती है. अगर हर परिवार सप्ताह में सिर्फ एक दिन सात्विक भोजन का संकल्प ले, तो यह न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य में सुधार करेगा बल्कि पूरे समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकता है. जैन मील डे केवल भोजन का आयोजन नहीं, बल्कि करुणा, आत्मानुशासन और पर्यावरण संरक्षण की ओर एक सामूहिक कदम है. यह हमें याद दिलाता है कि भोजन केवल पेट भरने का साधन नहीं, बल्कि हमारे विचारों, भावनाओं और कर्मों को दिशा देने वाली शक्ति है.

Also Read: PVTG Population: झारखंड में हैं 8 आदिम जनजातियां, सबसे ज्यादा किस जिले में?

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel