9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

International Nurses Day 2025: सेवा, समर्पण और स्नेह की मिसाल हैं नर्सें , इस अंदाज में कहें धन्यवाद

International Nurses Day 2025: हर साल की तरह इस साल भी 12 मई को इंटरनेशनल नर्सिंग डे मनाया जा रहा है. यह दिन इसलिए भी खास है क्योंकि इस दिन को 1820 में इसी दिन मॉर्डल नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगेल ने जन्म लिया था. ऐसे में आज आप सही नर्सिंग स्टॉफ को प्यारे संदेश भेजकर “ थैंक यू सिस्टर” कह सकते हैं

International Nurses Day 2025: डॉक्टरस को लोग भगवान की तरह पूजते हैं, लेकिन क्या अपने देखा है कि उनके साथ एक और कोई रहती है जो डॉक्टर के इलाज करके जानें के बाद दिन-रात आपकी सेवा करते हैं. जी हां वो है नर्स. हर साल की तरह इस साल भी 12 मई को इंटरनेशनल नर्सिंग डे मनाया जा रहा है.  यह दिन इसलिए भी खास है क्योंकि इस दिन को 1820 में इसी दिन मॉर्डल नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगेल ने जन्म लिया था. ऐसे में आज आप सही नर्सिंग स्टॉफ को प्यारे संदेश भेजकर “ थैंक यू सिस्टर” कह सकते हैं. 

अपनी हर तकलीफ को भुलाकर
दूसरों की तकलीफ में हौसला बढ़ाती हैं,
अपने जख्मों को छोड़कर नर्स 
दूसरों के जख्मों पर मरहम लगाती हैं. 
Happy Nursing Day

यह भी पढ़ें: Summer drink: गर्मी से बचना है तो पीएं आम पन्ना, मिलेंगे कई स्वास्थ्य लाभ

चाहे हालात कितने भी मुश्किल क्यों न हों
आप हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते हैं ।
नर्स दिवस की शुभकामनाएं

ना जानें क्या था नर्स कि उस फूंक में,
जो हर चोट को ठीक कर जाती  थी,
नर्स लगाती हल्की सी चपत जमीन को,
दर्द सारा दूर हमारा कर देती थी.
नर्स दिवस की शुभकामनाएं!

यह भी पढ़ें: Sweet Corn Chat Recipe: स्वीट कॉर्न और खीरे से बनाएं 5 मिनट में हेल्दी चाट, स्वाद ऐसा कि हर कोई मांगे दोबारा!

कब से शुरू हुई मनाने की  प्रथा

इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्स (ICN) ने साल 1974 में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाने की घोषणा की थी. फ्लोरेंस नाइटिंगेल के सम्मान में 12 मई को आधिकारिक रूप से इंटरनेशनल नर्स डे मनाने का फैसला लिया गया और तभी से ये हर साल मनाया जा रहा है. 

Prerna
Prerna
मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel