International Nurses Day 2025: डॉक्टरस को लोग भगवान की तरह पूजते हैं, लेकिन क्या अपने देखा है कि उनके साथ एक और कोई रहती है जो डॉक्टर के इलाज करके जानें के बाद दिन-रात आपकी सेवा करते हैं. जी हां वो है नर्स. हर साल की तरह इस साल भी 12 मई को इंटरनेशनल नर्सिंग डे मनाया जा रहा है. यह दिन इसलिए भी खास है क्योंकि इस दिन को 1820 में इसी दिन मॉर्डल नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगेल ने जन्म लिया था. ऐसे में आज आप सही नर्सिंग स्टॉफ को प्यारे संदेश भेजकर “ थैंक यू सिस्टर” कह सकते हैं.
अपनी हर तकलीफ को भुलाकर
दूसरों की तकलीफ में हौसला बढ़ाती हैं,
अपने जख्मों को छोड़कर नर्स
दूसरों के जख्मों पर मरहम लगाती हैं.
Happy Nursing Day
यह भी पढ़ें: Summer drink: गर्मी से बचना है तो पीएं आम पन्ना, मिलेंगे कई स्वास्थ्य लाभ
चाहे हालात कितने भी मुश्किल क्यों न हों
आप हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते हैं ।
नर्स दिवस की शुभकामनाएं
ना जानें क्या था नर्स कि उस फूंक में,
जो हर चोट को ठीक कर जाती थी,
नर्स लगाती हल्की सी चपत जमीन को,
दर्द सारा दूर हमारा कर देती थी.
नर्स दिवस की शुभकामनाएं!
कब से शुरू हुई मनाने की प्रथा
इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्स (ICN) ने साल 1974 में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाने की घोषणा की थी. फ्लोरेंस नाइटिंगेल के सम्मान में 12 मई को आधिकारिक रूप से इंटरनेशनल नर्स डे मनाने का फैसला लिया गया और तभी से ये हर साल मनाया जा रहा है.