12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

International Day of Families 2025: परिवार ही है हर रिश्ते की नींव, जानिए फैमिली डे से जुड़ी खास बातें

International Day of Families 2025: फैमिली ही उसे हर लोगों से जोड़ता है, उस एपहचन दिलाता है. परिवार ही आपके अच्छे- बुरे वक्त में आपका साथ देता है. ऐसे में फैमिली से जुड़े मुद्दों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 15 मई को अंतरारष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया जाता है. तो आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि अंतरारष्ट्रीय परिवार दिवस क्यों मनाते है, क्या है इसका इतिहास.

International Day of Families 2025: कोई भी इंशन कभी भी अपने फैमिली के बिना नहीं रह सकता है. किसी कि भी ज़िंदगी की शुरुआत ही फाइमली के साथ होती है. माता-पिता, भाई-बहन, दादा-दादी, नाना-नानी समेत कई सारे रिश्ते उन्हें मिलते है जब वो पहली बार इस दुनिया पनि पहली सांस को लेते है. फैमिली ही उसे हर लोगों से जोड़ता है, उस एपहचन दिलाता है. परिवार ही आपके अच्छे- बुरे वक्त में आपका साथ देता है. ऐसे में फैमिली से जुड़े मुद्दों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 15 मई को अंतरारष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया जाता है. तो आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि अंतरारष्ट्रीय परिवार दिवस क्यों मनाते है, क्या है इसका इतिहास. 

क्या है पूरा इतिहास

पूरी दुनिया में परिवार के महत्व को सभी लोग जानते हैं. साल 1994 में पहली बार अंतरारष्ट्रीय परिवार दिवस दीवार मनाया गया. अंतरारष्ट्रीय परिवार दिवस कि शुरुआत 1989 में हुई थी. इस दिन संयुक्त राष्ट्र सभा कि बैठक में पहली बार परिवार कि अहमियत पर चर्चा की गई. 1993 में UNGA ने एक संकल्प में फैमिली डे के लिए 15 मई की तारीख तय की थी. 1994 को अंतरारष्ट्रीय परिवार दिवस के रूप में इस घोषित किया गया था.  

यह भी पढ़ें: Relationship Tips: सुखी एवं खुशहाल दांपत्य जीवन के लिए नवविवाहिता इन बातों का रखें ख्याल

क्या है इस साल का थीम 

हर वर्ष फैमिली डे के लिए थीम तय कि जाती है. साल 2005 में अंतरारष्ट्रीय परिवार दिवस का थीम है 2024 की थीम या उसका  विषय “परिवार और जलवायु परिवर्तन थी.   

Prerna
Prerna
मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel