21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indian Breakfast Ideas For Weight Loss: वजन घटाने के लिए ट्राई करें ये हेल्दी इंडियन ब्रेकफास्ट, जो रखे पेट भरा और फिटनेस बरकरार

Indian Breakfast Ideas For Weight Loss: आज हम आपके लिए लाए हैं कुछ इंडियन ब्रेकफास्ट आइडियाज जो वजन कम करने में मददगार, स्वाद में लाजवाब, पेट भरने वाले और फैट बर्न करने में बेहद असरदार हैं. इन्हें अपनाकर आप भी पा सकते हैं फिट और एक्टिव बॉडी बिना किसी सख्त डाइट के.

Indian Breakfast Ideas For Weight Loss: वजन घटाना सिर्फ डाइटिंग या खाना छोड़ने से नहीं होता, बल्कि सही और हेल्दी ब्रेकफास्ट से दिन की शुरुआत करना सबसे जरूरी है. अगर सुबह का नाश्ता पौष्टिक और हल्का हो, तो न सिर्फ मेटाबॉलिज्म तेज होता है बल्कि पूरे दिन एनर्जी भी बनी रहती है. बहुत से लोग वजन घटाने के चक्कर में नाश्ता स्किप कर देते हैं, जिससे थकान और कमजोरी बढ़ जाती है. ऐसे में आज हम आपके लिए लाए हैं कुछ इंडियन ब्रेकफास्ट आइडियाज जो वजन कम करने में मददगार, स्वाद में लाजवाब, पेट भरने वाले और फैट बर्न करने में बेहद असरदार हैं. इन्हें अपनाकर आप भी पा सकते हैं फिट और एक्टिव बॉडी बिना किसी सख्त डाइट के.

सुबह के नाश्ते में ओट्स क्यों है फायदेमंद?

ओट्स फाइबर से भरपूर होते हैं जो लंबे समय तक पेट भरा रखते हैं. यह ब्लड शुगर को कंट्रोल करने और अनहेल्दी स्नैकिंग से बचाने में मदद करता है. अगर आप इसे दूध या दही के साथ लेते हैं तो यह और भी पौष्टिक बन जाता है. आप इसमें फ्रूट्स या नट्स मिलाकर इसका स्वाद बढ़ा सकते हैं.

Indian Breakfast Ideas For Weight Loss
Indian breakfast ideas for weight loss

क्या मूंग दाल चीला वजन घटाने में मदद करता है?

मूंग दाल चीला प्रोटीन से भरपूर और कम कैलोरी वाला नाश्ता है. यह मसल्स को स्ट्रॉन्ग रखता है और फैट बर्निंग में मदद करता है. इसे आप हरी सब्जियों के साथ बनाकर और भी हेल्दी बना सकते हैं. यह तला हुआ न होकर तवे पर हल्का सा तेल लगाकर पकाया जा सकता है.

Easy Breakfast Ideas For Weight Loss
Easy breakfast ideas for weight loss

पोहा क्यों है एक परफेक्ट वेट लॉस ब्रेकफास्ट

पोहा हल्का और पचने में आसान होता है, साथ ही इसमें आयरन और कार्बोहाइड्रेट की अच्छी मात्रा होती है. इसमें मूंगफली, प्याज और हरी सब्जियां डालकर इसका पोषण बढ़ाया जा सकता है. यह जल्दी बनने वाला नाश्ता है जो पेट को भरा रखता है और एनर्जी देता है. यह सुबह की भागदौड़ में एक परफेक्ट ऑप्शन है.

Healthy Indian Breakfast For Weight Loss
Healthy indian breakfast for weight loss

क्या उपमा से वजन कम हो सकता है?

सूजी या दलिया से बना उपमा फाइबर और मिनरल्स से भरपूर होता है. यह लंबे समय तक भूख को कंट्रोल में रखता है और ओवरईटिंग से बचाता है. अगर आप इसमें सब्जियां और कम तेल का इस्तेमाल करें तो यह वजन घटाने के लिए बहुत फायदेमंद है. यह हल्का लेकिन एनर्जेटिक ब्रेकफास्ट माना जाता है.

Nutritious Morning Meals For Weight Loss
Nutritious morning meals for weight loss

दही और फ्रूट बाउल क्यों है सबसे आसान हेल्दी ब्रेकफास्ट?

अगर आपके पास समय कम है तो दही और फ्रूट बाउल एक बढ़िया विकल्प है. इसमें प्रोटीन, कैल्शियम और विटामिन्स की भरपूर मात्रा होती है. यह पाचन को सुधारता है और फैट स्टोरेज को कम करने में मदद करता है. आप चाहें तो इसमें थोड़े चिया सीड्स या फ्लैक्स सीड्स भी मिला सकते हैं.

Healthy Indian Breakfast Ideas For Weight Loss
Healthy indian breakfast ideas for weight loss

ये भी पढ़ें: Aloo Cheese Toast Recipe: बची हुई आलू की सब्जी से बनाएं स्ट्रीट-स्टाइल चीजी टोस्ट, जो देगा स्वाद और क्रंच का कमाल कॉम्बो

ये भी पढ़ें: Masala Pasta Recipe: मिनटों में तैयार करें देसी तड़के वाला चटपटा पास्ता, इतना टेस्टी कि बार-बार खाने का मन करे

ये भी पढ़ें: Cheese Biscuit Recipe: चाय के साथ बनाएं ये चीजी बिस्किट, हर बाइट में मिलेगा क्रिस्पी और स्वाद का जबरदस्त तड़का

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Shubhra Laxmi
Shubhra Laxmi
Passionate about learning and sharing insights on health, wellness, self-care, and fashion while discovering meaning in everyday life.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel