How To Remove Holi Colour: होली के त्योहार में रंगों की धूम चारो ओर रहती है. होली खेलने में बहुत मजा आता है मगर कभी-कभी रंगो को छुड़ाने में हालत खराब हो जाती है. बहुत कोशिश करने के बाद भी कुछ जिद्दी रंग ऐसे होते हैं जो नहीं उतरते. अगर आपको भी रंग छुड़ाने में तकलीफ हो रही है तो यह आर्टिकल आपके काम की है. कुछ तरीकों से आप होली के रंगों को आसानी से छुड़ा सकते हैं. तो आइए जानते हैं इन तरीकों के बारे में.
नींबू का इस्तेमाल
होली के रंगों को छुड़ाने के लिए नींबू सबसे कारगर है. आप बेसन में नींबू को डालकर एक पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को अपनी त्वचा पर लगा कर छोड़ दें. लगभग 20 मिनट के बाद इसे हटा लें और पानी से अच्छी तरह से साफ कर लें. इस पेस्ट से आपके स्किन को भी नुकसान नहीं होता है.
होली से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें
यह भी पढ़ें: Holi Eye Care Tips: होली के रंगों से करें आंखों का बचाव, इन तरीकों को अपनाएं
नारियल के तेल का इस्तेमाल
रंग को छुड़ाने के लिए आप नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. जिस जगह से रंग नहीं जा रहा है वहां पर नारियल के तेल से मसाज करें. ऐसा करने से धीरे-धीरे रंग फीका होकर पूरी तरह से छूट जाता है. नारियल का तेल आपकी त्वचा के लिए भी फायदेमंद है.
बेसन और दही
अगर आपके भी चेहरे से होली के रंग नहीं जा रहे हैं तो आप बेसन का उपयोग कर सकते हैं. थोड़े से बेसन में एक चम्मच दही को मिला लें और एक पेस्ट तैयार कर लें. अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें. अब इसको पानी से धो लें. इस उपाय को करने से आपके चेहरे से दाग हट जाएंगे.
खीरा का रस
रंग हटाने के लिए आप खीरे के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं. खीरा को कद्दूकस कर के उसका रस निकाल लें और इसमें थोड़ा सा सिरका और गुलाब जल को मिक्स कर दें. इस मिश्रण को लगाएं और लगभग 10 मिनट के लिए छोड़ दें और पानी से अच्छी तरीके से साफ कर लें.
यह भी पढ़ें: Holi 2025: बेफिक्र होकर खेलें होली, फोन के भीगने की चिंता छोड़ें, इन तरीकों का करें इस्तेमाल