Pumpkin Recipe for Winter: सर्दी में जरूर पिएं स्वादिष्ट और गरमागरम कद्दू का सूप, बनाने का तरीका भी है बहुत आसान

कद्दू का सूप
Pumpkin Recipe for Winter: वैसे तो आप कई फ्लेवर्स के सूप बना सकते हैं, लेकिन कद्दू का सूप काफी पसंद किया जाता है. एक तो कद्दू सेहत के लिए काफी फायदेमंद है साथ ही इसका सूप भी काफी टेस्टी होता है. इसे घर पर बनाना भी बहुत आसान है.
Pumpkin Recipe for Winter: सर्दी के मौसम में गरमागरम सूप पीना किसे नहीं पसंद. सूप पीने में स्वादिष्ट तो होता है यह शरीर को गर्म भी रखता है. इसलिए अगर जाड़े के दिनों में आपका भी मन कुछ गर्म और स्वादिष्ट खाने का कर रहा है तो आप कद्दू के सूप को ट्राई कर सकते हैं. इस सूप का आनंद लेने के लिए आप चाहें तो घर पर ही इसे बना सकते हैं. एक तो इसे बनाना बहुत ही आसान होता है साथ ही कद्दू का सूप सेहत के लिए फायदेमंद भी होता है. चलिए आपको बताते हैं कद्दू का सूप बनाने की रेसिपी के बारे में.
बनाने के लिए सामग्री
- 2 कप (लगभग 400 ग्राम) छिल कर कटा हुआ कद्दू.
- 1 मध्यम आकार का पतला कटा हुआ प्याज.
- लहसुन की 2 कलियां
- 2 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल या मक्खन
- 3 कप पानी या वेजिटेबल स्टॉक
- नमक स्वादानुसार
- ½ टीस्पून काली मिर्च पाउडर
- गार्निश के लिए ताजी क्रीम
बनाने की विधि
- कद्दू का सूप बनाने के लिए सबसे पहले एक नॉन-स्टिक पैन या कड़ाही लें. उसमें 2 टेबलस्पून तेल या मक्खन गरम कर ले. उसके बाद इसमें पतला कटा हुआ प्याज डालें और हल्का गुलाबी होने तक इसे भूनें.
- इसके बाद अब इसमें लहसुन की कलियां डालकर कुछ सेकेंड के लिए इसे भून लें. अब इसमें कटे हुए कद्दू के टुकड़े डाल कर फिर मध्यम आंच पर करीब 3 मिनट तक भुने.
- अब पैन में 3 कप गरम पानी या वेजिटेबल स्टॉक डालें. साथ ही आधा टीस्पून नमक और आधा टीस्पून काली मिर्च पाउडर भी इसमें डाल लें.
- अब इसको तेज आंच पर एक उबाल आने दें और फिर आंच धीमी कर दें. अब ढक्कन लगा दें. कद्दू को गरम होने तक 15-20 मिनट तक पकाएं.
- कद्दू अच्छे से पक जाने के बाद गैस बंद कर दें और इस मिश्रण को ठंडा होने दें.
- जब यह मिश्रण ठंडा हो जाए तब इसे मिक्सर जार में डालकर एकदम स्मूथ पेस्ट बना लें.
- इसके बाद इस पेस्ट को फिर से पैन में डालें और उबाल आने दें. सूप अगर अधिक गाढ़ा लग रहा हो तो आप इसमें थोड़ा गरम पानी मिला सकते हैं.
- अब आपका गरमागरम कद्दू का सूप बनकर तैयार हो चुका है. अब इसे ऊपर से ताजी क्रीम से गार्निश कर तुरंत सर्व करें.
इसे भी पढ़ें: Breakfast Ideas: सुबह के नाश्ते के लिए बेस्ट हैं स्वाद में लाजवाब ये 5 स्नैक्स, जरूर करें टाई
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Rani Thakur
बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




