Dahi Ka Paratha Recipe: साधारण पराठों से हटकर इस बार ट्राई करें ये दही वाला ट्विस्ट, लाजवाब स्वाद से सब कहेंगे वाह

Dahi Ka Paratha Recipe (AI Image)
Dahi Ka Paratha Recipe: आज हम आपको दही से रायता नहीं, दही के पराठे बनाने की रेसिपी बताएंगे. इसके मजेदार स्वाद से हर कोई आपके खाना बनाने की तारीफ करेगा.
Dahi Ka Paratha Recipe: अगर आपको नाश्ते या डिनर में कुछ हटकर बनाना है, तो जरूर ट्राई करें दही का पराठा. दही से आजतक आपने कई तरह की टेस्टी और मजेदार रेसिपी बनाई होगी, लेकिन आज हम आपको दही के पराठे बनाने के बारे में बताएंगे. इसे आप कम समय में आसानी से बनाकर सबके मन को खुश कर सकते हैं. इसका टेस्ट इतना लाजवाब होता है कि एक बार खाने के बाद आप भी इसे दुबारा बनाकर ट्राई करना चाहेंगे. तो आइए जानते हैं घर पर आसानी से गरमा-गरम टेस्टी दही का पराठा बनाने की रेसिपी.
दही का पराठा बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए?
- गेहूं का आटा – 2 कप
- नमक -स्वादानुसार
- तेल – जरूरत अनुसार
- पानी – आवश्यकतानुसार
- गाढ़ा दही – आधा कप (हंग कर्ड हो तो बेहतर)
- भुना हुआ जीरा पाउडर – आधी छोटा चम्मच
- लाल मिर्च पाउडर – आधी छोटा चम्मच
- काली मिर्च पाउडर – एक चुटकी
- हरा धनिया – 1 बड़ा चम्मच (बारीक कटा हुआ)
- नमक – स्वादानुसार
- बारीक कटी हरी मिर्च – 1
यह भी पढ़ें: Light Aloo Paratha For Kids Without Spices: बच्चे नहीं करेंगे खाने से मना, इस तरह रेडी करें बिना मसालों का आलू पराठा
दही का पराठा बनाने की विधि क्या है? (How to Make Stuffed Dahi Paratha)
- पराठा बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में आटा लें, फिर इसमें नमक और थोड़ा तेल मिलाकर पानी से सॉफ्ट आटा गूंथ लें. इसे 10-15 मिनट के लिए ढककर रख दें.
- अब एक बाउल में गाढ़ा दही या हंग कर्ड लें. इसमें भुना जीरा पाउडर, लाल मिर्च, काली मिर्च, हरा धनिया, हरी मिर्च और नमक डालकर अच्छे से मिलाएं.
- इसके बाद आटे की लोई बनाकर बेलें, बीच में 1–2 चम्मच दही का तैयार हुआ भरावन डालें और किनारे मोड़कर बंद करें. अब हल्के हाथ से बेलें, जिससे फिलिंग बाहर न निकले।
- गैस में तवा गरम करें, फिर इसमें पराठा डालकर दोनों तरफ हल्का सुनहरा होने तक सेकें. अब तेल या घी लगाकर अच्छे से पराठा सेंक लें.
- तैयार हुआ गरमा-गरम दही का पराठा, अचार या मसालेदार रायते के साथ सर्व करें.
यह भी पढ़ें: Methi Paratha Recipe: सुबह के नाश्ते में बनाएं कुछ हटकर, तैयार करें ये गरमा-गरम मेथी का पराठा
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Priya Gupta
मैं एक लाइफस्टाइल लेखिका हूं. मैं अपनी कहानियों में अपने अनुभव, सोच और कुछ नया जोड़ती हूं. मैंने 12 साल की उम्र में पत्रकार बनने का सपना देखा था और उसी सपने को पूरा करने के लिए पत्रकारिता कर रही हूं. आज मैं हर लेख को दिल से लिखती हूं, जो पाठकों को सिर्फ जानकारी नहीं, एक एहसास पहुंचा सकें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




