27.1 C
Ranchi
Advertisement

जामुन खाने में न करें ये 8 गलतियां, वरना फायदे की जगह होगा नुकसान

How To Eat Jamun: गर्मियों का सुपरफूड जामुन स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहतमंद भी है, लेकिन गलत तरीके से खाने पर नुकसान हो सकता है. जानें जामुन खाने के 8 वैज्ञानिक और पारंपरिक तरीके.

How To Eat Jamun, Right Way To Eat Jamun: गर्मियों के मौसम में मिलने वाला फल जामुन न सिर्फ स्वाद में बेहतरीन होता है, बल्कि सेहत के लिहाज से भी यह एक सुपरफूड है. ब्लड शुगर कंट्रोल करने से लेकर पाचन सुधारने तक में यह सहायक हैं. हालांकि, बहुत सारे लोग इसे खाने का सही तरीका नहीं जानते हैं, जिस वजह से उनको इसका पूरा लाभ नहीं मिल पाता है. आइए जानते हैं जामुन खाने का वैज्ञानिक और पारंपरिक तरीका क्या है.

खाली पेट न खाएं

सुबह-सुबह खाली पेट जामुन खाना नुकसानदेह हो सकता है. इसमें मौजूद टैनिक एसिड और ऑक्सालिक एसिड पेट में गैस, एसिडिटी या जलन पैदा कर सकते हैं. बेहतर होगा कि आप जामुन को नाश्ते के बाद या दोपहर के भोजन के कुछ घंटे बाद खाएं.

नमक या काला नमक डालकर खाएं

जामुन में प्राकृतिक रूप से कुछ कसैलापन (अस्‍ट्रिंजेंसी) होता है, जो कुछ लोगों को पसंद नहीं आता. इसे दूर करने और पाचन में सहायक बनाने के लिए जामुन पर थोड़ा सा काला नमक या सेंधा नमक डालकर खाना फायदेमंद होता है. यह स्वाद बढ़ाने के साथ ही गैस और अपच की समस्या से भी बचाता है.

Also Read: Parenting Mistakes: अनजाने में भी न करें पैरेंटिंग से जुड़ी ये गलतियां, जानें सही परवरिश का क्या है सीक्रेट

बीज निकालकर खाएं

जामुन के बीज सख्त होते हैं और इन्हें सीधे निगलना हानिकारक हो सकता है. जामुन को अच्छी तरह चबाकर बीज को अलग करें. हालांकि, जामुन के बीज भी औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं. अगर इसे सुखाकर पीस लें तो इससे डायबिटीज कंट्रोल हो सकता है.

अधिक मात्रा में न खाएं

जामुन का अत्यधिक सेवन करने से शरीर में “कूलिंग इफेक्ट” ज्यादा हो सकता है, जिससे गले में खराश या बलगम बनने की शिकायत हो सकती है. एक दिन में 100–150 ग्राम (लगभग एक छोटी कटोरी) जामुन लोगों के लिए पर्याप्त होता है.

दूध या अन्य डेयरी उत्पादों के साथ न खाएं

जामुन के साथ तुरंत दूध या अन्य डेयरी उत्पादों का सेवन करने से पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. क्योंकि दोनों की प्रकृति भिन्न होती है, और इसका एक साथ सेवन से पेट में गैस, ऐंठन या दस्त की शिकायत हो सकती है.

बच्चों को सावधानी से दें

बच्चों को जामुन देते समय यह सुनिश्चित करें कि वे इसके बीज को न निगलें, क्योंकि इससे गले में फंसने या पेट की समस्या हो सकती है. छोटे बच्चों को जामुन की प्यूरी बनाकर दी जा सकती है.

हल्दी और जामुन साथ न खाएं

अगर आपने ऐसा खाना खाया है जिसमें हल्दी डली हो, तो उसके तुरंत बाद जामुन बिल्कुल न खाएं. हल्दी और जामुन एक साथ खाने से शरीर पर उल्टा असर हो सकता है. इससे पेट में जलन हो सकती है. इसलिए हल्दी वाला खाना खाने के कम से कम 30 मिनट बाद ही जामुन खाएं.

जामुन के साथ अचार न खाएं

बहुत से लोग खाने के साथ अचार खाना पसंद करते हैं, लेकिन जामुन के साथ ऐसा करना सेहत के लिए ठीक नहीं है. अगर आप जामुन के साथ या उसके तुरंत बाद अचार खाते हैं, तो इससे पेट खराब हो सकता है. पेट में गैस, जलन या अपच जैसी समस्याएं हो सकती हैं. इसलिए जामुन खाते समय अचार से परहेज करें.

Also Read: Relationship Tips: जब रिश्ता प्यार नहीं बल्कि तनाव देने लगे, तो समझिए ये टॉक्सिक है, जानिए ऐसे रिश्ते से बाहर निकलने के आसान तरीके

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel