Home Decor Ideas: एक घर को बनाना हर किसी का सपना होता है. घर सिर्फ ईंट-पत्थर का बना एक ढांचा नहीं होता बल्कि ये भावनाओं और खुशियों का सबसे खूबसूरत ठिकाना होता है. हर किसी का सपना होता है कि घर खूबसूरत दिखे. सही होम डेकोर आपके घर की शोभा बढ़ाता है और वहां पर रहने वालों के लिए पॉजिटिव एनर्जी और सुखद माहौल भी देता है. अगर आप भी अपने घर को एक नए और स्टाइलिश लुक में बदलना चाहते हैं, तो आप आसान और क्रिएटिव होम डेकोर आइडियाज का आप इस्तेमाल कर सकते हैं.
दीवारों को दें नया लुक
घर की दीवारें आपके इंटीरियर का सबसे अहम हिस्सा होती हैं. आप थोड़े से डेकोरेशन से इन्हें आकर्षक बनाकर आप घर का पूरा लुक बदल सकते हैं. आप घर को सुंदर बनाने के लिए दीवारों को नया लुक दें. आप वॉलपेपर्स, पेंटिंग्स या फोटो फ्रेम्स लगाकर दीवारों को आकर्षक बनाएं.
यह भी पढ़ें– Decor Ideas: सजाएं अपने लिविंग रूम को कुछ खास अंदाज में, मेहमान देखकर रह जाएंगे हैरान
लाइटिंग का करें इस्तेमाल
सही लाइटिंग कमरे को रोशन करती है और खूबसूरती को बढ़ा देती है. आप कॉर्नर में स्टाइलिश लैम्प या फेयरी लाइट्स लगाकर घर में वॉर्म और कोजी इफेक्ट को ला सकते हैं. कैंडल्स और हैंगिंग लाइट्स डाइनिंग टेबल या लिविंग एरिया में इनका इस्तेमाल करने से घर और भी आकर्षक दिखता है.
कुशन और परदे बदलें
ब्राइट और कॉन्ट्रास्टिंग कलर के कुशन कवर और परदे घर का पूरा लुक चेंज कर देते हैं. आप इनका इस्तेमाल घर को डेकोरेट करने में जरूर करें.
कॉर्नर को बनाएं क्रिएटिव
आप रूम के कोनों का भी इस्तेमाल करें. आप खाली कोनों में बुक शेल्फ, डेकोरेटिव पीस या हैंगिंग पॉट्स लगाकर इस जगह के लुक को खूबसूरत बना सकते हैं.
इनडोर प्लांट्स को रखें
हरे-भरे पौधे घर को नेचुरल, फ्रेश और पॉजिटिव एनर्जी से भर देते हैं. आप इनडोर प्लांट्स को घर में लगाएं. सोफा या कॉर्नर टेबल पर छोटे गमले रखें. स्नेक प्लांट या मनी प्लांट जैसे पौधे यहां के लिए बेस्ट रहते हैं.
यह भी पढ़ें– Cleaning Tips: पुराने प्लास्टिक कंटेनर को बनाएं चमकदार, अपनाएं ये क्लीनिंग टिप्स

