27.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Holi Latest Shayari : रंगों की महक आपके दिलों तक पहुुंचेगी… शेयर करें कुछ लेटेस्ट शायरी

Holi Latest Shayari : इन शायरी को आप अपनों के साथ शेयर कर सकते हैं, ताकि होली का ये त्यौहार और भी खास बन जाए.

Holi Latest Shayari : होली रंगों, खुशियों और रिश्तों का त्यौहार है, जो हमें एक साथ लाने और प्यार बांटने का मौका देता है. यह दिन हमारे जीवन में नई उमंग और उत्साह भरने का अवसर होता है. रंगों के इस पर्व में हम दिलों से एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं और अपनों के साथ खुशियाँ मनाते हैं. होली का त्यौहार न केवल रंगों से, बल्कि सच्चे रिश्तों और प्यार से भी संजीवनी शक्ति प्राप्त करता है, यहां बेहतरीन होली शायरी दी जा रही हैं, जिन्हें आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर कर सकते हैं:-

  • रंगों की महक आपके दिलों तक पहुंचे,
    दुआ है हमारी कि खुशियां कभी कम न हो
    होली का ये त्यौहार रंगीन हो आपके जीवन में,
    आपकी ज़िंदगी में रंगों का आलम हमेशा रहे
  • रंगों से सजे इस होली के त्यौहार में,
    दिलों के रिश्ते और भी गहरे हो जाएं
    आपकी जिंदगी में खुशियों का रंग चढ़े,
    होली की ढेर सारी शुभकामनाएं आपको मिले
  • रंग बरसे फिर से इस होली में,
    खुशियों के रंग सजे हों हर जोली में
    गुलाल से सजी हो आपकी जिन्दगी,
    प्यार भरे हो सारे पल इस होली में
  • गुलाल की खुशबू, रंगों की धारा,
    होली पर सजे दिलों का सहारा
    आपके जीवन में रंग और खुशियाँ आएं,
    होली के इस मौके पर यही दुआ जाएं
  • रंगों से नहीं, दिलों से हो होली,
    खुशियों का रंग हो हर सुबह और शाम
    सपनों की रंगीन दुनिया हो आपकी,
    होली के इस खास दिन पर बधाई हो तमाम
  • तेरे चेहरे पर रंगों की झलक हो,
    तेरे जीवन में खुशी की महक हो
    होली पर मिलकर एक-दूसरे को रंग दें,
    ताकि रिश्तों की और मिठास बढ़े
  • कभी गुलाल से, कभी पानी से,
    होली का मजा लेना चाहिए धूमधाम से
    दिलों की सच्ची मोहब्बत हो इस दिन,
    रंगों में लहराए प्यार की पहचान
  • सुरज के संग रंग बरसे, चांद की चांदनी में,
    गुलाल की सौगात मिले, प्यार भरी महक में
    इस होली पर हर रंग हो खुशियों का,
    हर कदम पर रहे हंसी और खुशी का जोश
  • होली के रंगों में दिलों का प्यार हो,
    रिश्तों की मिठास और दोस्ती का इकरार हो
    आपका हर दिन रंगों से भरा हो,
    आपकी ज़िन्दगी हमेशा खुशी से सजा हो
  • तेरे चेहरे पर गुलाल लगे,
    तेरी जिंदगी में खुशियां हंसी से भरी हो
    होली के इस त्यौहार पर यही दुआ है हमारी,
    तेरे जीवन में रंग हमेशा खिलते रहें

यह भी पढ़ें  : Post Holi Skin Care Tips : होली खेलने के बाद ये 5 स्टेप के साथ करें फेस को क्लीन

यह भी पढ़ें  : Holi Tricks and Tips : तेल लगाना भूल जाएंगे, आप भी होली खेलने से पहले यूज करें सीरम

यह भी पढ़ें  : Holi Accessories Collection : ये आउटफिट के साथ लगेगी ये ऐक्सरीज अच्छी, आप भी कीजिए ट्राई

इन शायरी को आप अपनों के साथ शेयर कर सकते हैं, ताकि होली का ये त्यौहार और भी खास बन जाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें