Holi Dupatta Ideas: होली की सभी तैयारियों के बीच लोग अपने आउटफिट्स को भी तैयार करने में लग चुके हैं. अक्सर लोग इस त्यौहार पर सफेद रंग के आउटफिट का चयन करते हैं. ऐसे में महिलाएं सफेद कुर्ती या अनारकली ड्रेस को प्रेफर करती हैं. लेकिन सफेद कुर्ती के साथ यह बहुत जरूरी है कि आप एक खूबसूरत दुपट्टे का चयन करें ताकि आपका सादा आउटफिट भी होली में आपको एक फैशनेबल लुक दे. इसलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे ही दुपट्टा विकल्प जो सफेद कुर्ती पर पहनने के लिए सबसे अच्छे हैं और आपको इस होली पर बहुत खूबसूरत लुक देने वाले हैं.
चंदेरी दुपट्टा

चंदेरी दुपट्टा रेशम, कॉटन और जरी के धागों से बनाया जाता है. इसमें बहुत ही जटिल डिजाईन होते हैं जो इसकी खूबसूरती बनाते हैं. होली पर सफेद कुर्ती के साथ पहनने के लिए यह एक बहुत ही खूबसूरत ऑप्शन है. आप इसे अलग अलग रंगों और पैटर्न में ले सकती हैं.
सिल्क कलरफुल दुपट्टा

आप वाइट कुर्ती के साथ सिल्क के कलरफुल दुपट्टे को स्टाइल कर सकती हैं. होली के लिए सिल्क का चमकदार फैब्रिक और रंग बिरंगा पैटर्न आपको स्टाइलिश लुक देगा.
नेट दुपट्टा

अपने होली के सफेद ऑउटफिट के लिए आप नेट दुपट्टे को ट्राई कर सकती हैं. इसमें सफेद और लाल रंग के नेट फैब्रिक इस दिन के लिए परफेक्ट होंगे. इसके अलावा आप नेट में स्टोन्स वाले दुपट्टे को सेलेक्ट कर सकती हैं जो बहुत शाइनी होते हैं.
फ्लोरल दुपट्टा

आजकल फ्लोरल दुपट्टे का ट्रेंड बहुत चल रहा है. सफेद कुर्ती के साथ हल्के रंग के फ्लोरल प्रिंट के दुपट्टे बहुत खूबसूरत लगते हैं. होली में मॉडर्न और प्यारा सा लुक पाने के लिए आप इस तरह के फ्लोरल दुपट्टा ले सकती हैं.
गोटा पट्टी दुपट्टा

अगर आप अपने सफेद कुर्ती को रॉयल और हेवी लुक देना चाहती हैं तो इसके साथ गोटा पट्टी दुपट्टा सबसे बेस्ट होंगे. इस दुपट्टे की खासियत यह है की इसमें जरी या धागे से बहुत खूबसूरत डिजाइन बनाये गए होते हैं.
बनारसी दुपट्टा

बनारसी दुपट्टा अपने सफेद कुर्ती के साथ आप बनारसी दुपट्टे को स्टाइल कर सकती हैं. बनारसी फैब्रिक के कारण यह दुपट्टा बहुत ही चमकदार और मुलायम होता है. अक्सर इस पर जरी का पैटर्न होता है और चमकीले रंग वाले सिल्क के बारीक धागों का काम होता है जो उसकी खूबसूरती बढ़ाता है.
ये भी पढ़ें: Holi Outfit Idea 2025: होली में ये ऑउटफिट पहनकर दिखाए अपना जलवा, सबकी निगाहें सिर्फ आप पर ही टिकेगी