13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Holi 2023 Rituals: झारखंड का वो गांव जहां खेली जाती है ढेला मार होली, जानें इस मजेदार परंपरा के बारे में

Holi 2023 Rituals: इस साल 8 मार्च को धुरेड़ी पर्व यानी होली मनाया जाएगा. यहां हम आज हम आपको बताएंगे झारखंड के लोहरदगा के एक गांव के बारे में जहां अनूठी होली (unique holi) होती है. जी हां, झारखंड के लोहरदगा जिले में बरही चटकपुर गांव में ढेला मार होली का आयोजन किया जाता है.

Holi 2023 Rituals: होली का त्योहार इस साल अगले बुधवार यानी 8 मार्च को मनाई जाएगी. इस दिन पुराने जमाने के तरह तरह के रिवाज और परंपरा को आज तक माना जाता है, यहां हम आज हम आपको बताएंगे झारखंड के लोहरदगा के एक गांव के बारे में जहां अनूठी होली (unique holi) होती है. जी हां, झारखंड के लोहरदगा जिले में बरही चटकपुर गांव में ढेला मार होली का आयोजन किया जाता है.

जानें क्या है ढेला मार होली

असल में झारखंड के लोहरदगा जिले में बरही चटकपुर गांव में होली के दिन मैदान में गाड़े गये लकड़ी के एक खूंटे (पोल) को कई लोग उखाड़ने की कोशिश करते हैं और इसी दौरान मैदान में जमा भीड़ उनपर ढेला (पत्थर) फेंकती है. जो लोग खूंटा उखाड़ने में सफल रहते हैं उन्हें सौभाग्यशाली माना जाता है.

सदियों से निभाई जा रही है ये परंपरा

यह परंपरा सदियों से चली आ रही है. यह यह परंपरा कब शुरू हुई और इसके पीछे की कहानी क्या है, यह किसी को नहीं पता. होलिका दहन के दिन पूजा के बाद गांव के पुजारी मैदान में खंभा गाड़ देते हैं और अगले दिन इसे उखाड़ने और पत्थर मारने के उपक्रम में भाग लेने के लिए गांव के तमाम लोग इकट्ठा होते हैं.

होली, होलिका दहन तिथि

हिंदू पंचांग के अनुसार, इस बार फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि 06 मार्च की शाम 04:17 से 07 मार्च की शाम 06:10 तक रहेगी. वहीं, पूर्णिमा तिथि का सूर्योदय 7 मार्च को होगा, इसलिए इसी दिन यानी 7 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा. इसके अगले दिन 8 मार्च को धुरेड़ी पर्व यानी होली मनाया जाएगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. prabhatkhabar.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel