Hindu Nav Varsh 2023 Date, Vikram Samvat 2080 Lucky Zodiac Signs: हिंदू नववर्ष की शुरुआत 22 मार्च, बुधवार से हो रही है. हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के साथ ही विक्रम संवत 2080 शुरु हो रहा है. चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा यानी 22 मार्च 2023 दिन बुधवार को ही चैत्र नवरात्र की भी शुरुआत हो रही है. नल नाम के इस संवत्सर का राजा बुध और मंत्री शुक्र हैं. ज्योतिष के अनुसार दोनों ही ग्रह आपस में मैत्री भाव रखते हैं. जिससे हिंदू नव वर्ष को बेहद शुभ माना जा रहा है. कहा जाता है कि जब किसी राज्य में राजा और उसके मंत्री एकमत से कार्य करते हैं, तो वह देश तेजी से आगे बढ़ता है. जानें इस पूरे साल कौन से ग्रह का राज रहेगा और मेष से मीन सभी राशियों के लिए हिंदू नव वर्ष कैसा रहेगा.
हिंदू नव वर्ष 2023 की लकी राशियां कौन हैं?
नए संवत्सर 2080 यानी हिंदू नववर्ष की शुरुआत में कई ग्रह स्वराशि में होंगे. इस बार 30 साल बाद शनि कुंभ राशि में, राहु, शुक्र मेष राशि में, केतु तुला राशि में, मंगल मिथुन राशि में, सूर्य, बुध, गुरु मीन राशि में रहेंगे. इस बार नवसंवत्सर पर 12 साल बाद गुरु मीन राशि में होंगे. ग्रहों का ये संयोग धनु, तुला, सिंह और मिथुन राशि वालों के किस्मत के दरवाजे खोल देगा.जिसका असर मेष से मीन सभी राशियों पर पड़ेगा. हिंदूओं के इस नये साल की लकी राशियां कौन-कौन हैं जानें-
मिथनु राशि
मिथनु राशि वालों के लिए यह हिंदू नववर्ष 2023 में खुशियां लेकर आयेगा जॉब में प्रमोशन, बिजनेस में खूब तरक्की होगी. आपकी आर्थिक योजनाएं सफल होंगी. प्रत्येक कार्य में भाग्य का साथ मिलेगा.
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए हिंदू नव वर्ष पॉजिटिविटी लायेगा. धन, संपत्ति के मामलों में सफल रहेंगे. नौकरी में बाधा दूर होगी. परिवार का साथ मिलेगा.
तुला राशि
तुला राशि वालों के लिए हिंदू नववर्ष 2023 बेहद शुभ है. आप अपने लक्ष्य को पाने में सफल होंगे. बाधाएं दूर होंगी. शत्रु परेशान नहीं कर सकेंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए हिंदू नव संवत 2023 लकी रहने वाला है. हर तरह के संसाधनों में वृद्धि होगी. वाणी से व्यापार में संपर्क बढ़ेगा और सफलता मिलेगी. परिवार और दोस्त साथ आयेंगे. नौकरी में बेहतरीन अवसर मिलेंगे.
हिंदू नव वर्ष संवत्सर का महत्व
ब्रह्म पुराण के अनुसार संवत्सर को ही ब्रह्मा जी ने पूरी सृष्टि की रचना की थी. इसके संचालन का दायित्व देवताओं ने संभाला था. सतयुग का आरंभ भी इसी तिथि को माना जाता है साथ ही कहा जाता है कि भगवान श्री विष्णु का मतस्यावतार भी इसी दिन हुआ था.
हिंदू नव वर्ष 2023 मुहूर्त
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि शुरू - 21 मार्च 2023, रात 10.52
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि समाप्त - 22 मार्च 2023, रात 8.20
चैत्र नवरात्रि घटस्थापना मुहूर्त - सुबह 6:29 - सुबह 7:39 (22 मार्च 2023)
नव संवत्सर 2080 में 12 नहीं 13 महीने
हिंदू कैलेंडर के अनुसार हर साल 12 महीने का होता है, लेकिन इस बार अधिक मास होने के कारण इस नव संवत्सर में 13 महीने होंगे.
नव संवत्सर 2080- महीना- तिथि
चैत्र माह- 22 मार्च 2023 - 6 अप्रैल 2023
वैशाख माह- 7 अप्रैल 2023 - 5 मई 2023
ज्येष्ठ माह- 6 मई 2023 - 4 जून 2023
आषाढ़ माह- 5 जून 2023 - 3 जुलाई 2023
श्रावण माह- 4 जुलाई 2023 - 31 अगस्त 2023
(अधिक मास होने के कारण सावन का महीना इस बार 60 दिन का पड़ेगा)
भाद्रपद माह- 1 सितंबर 2023 - 29 सितंबर 2023
आश्विन माह- 30 सितंबर 2023 - 28 अक्टूबर 2023
कार्तिक माह- 29 अक्टूबर 2023 - 27 नवंबर 2023
मार्गशीर्ष माह- 28 नवंबर 2023 - 26 दिसंबर 2023
पौष माह- 27 दिसंबर 2023 - 25 जनवरी 2024
माघ माह- 26 जनवरी 2024 - 24 फरवरी 2024
फाल्गुन माह- 25 फरवरी 2024 - 25 मार्च 2024