21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Healthy Cheela For Weight Loss: बेसन-मूंग दाल को कहें अलविदा,अब ट्राय करें गाजर-मूली वाला चीला

Healthy Cheela For Weight Loss : बेसन-मूंग दाल को कहें अलविदा और ट्राय करें गाजर-मूली वाला चीला.लो-कैलोरी, फाइबर और विटामिन से भरपूर यह हेल्दी चीला वजन घटाने के लिए परफेक्ट नाश्ता है.

Healthy Cheela For Weight Loss: वजन घटाना हो या सेहत को दुरुस्त रखना हो हम सभी कुछ प्रोटीन-रिच और हेल्दी नाश्ते की तलाश में रहते हैं.ऐसे में हम आपके लिये लाये हैं एक हेल्दी रेसिपी गाजर और मूली का चीला.जिसे खाकर आप बेसन और मूंग दाल के चीला को अलविदा कह देंगे.यह चीला न सिर्फ लो‑कैलोरी और हेल्दी है बल्कि विटामिन और फाइबर से भरपूर होने की वजह से पेट लंबे समय तक भरा रखता है. इसे बनाना भी बेहद आसान है और यह बेहद ही स्वादिष्ट लगता है. इस विंटर अपने नाश्ते को बनाइए स्वस्थ मजेदार और वजन घटाने में मददगार.

सामग्री

  • गाजर – 1 कप (कद्दूकस किया हुआ)
  • मूली – 1 कप (कद्दूकस किया हुआ)
  • चने का आटा / बेसन – 1/2 कप
  • हरी मिर्च – 1 (बारीक कटी हुई)
  • अदरक – 1 चम्मच (कद्दूकस किया हुआ)
  • धनिया पत्ती – 2 चम्मच (बारीक कटी हुई)
  • हल्दी पाउडर – 1/4 चम्मच
  • नमक – स्वाद अनुसार
  • पानी – आवश्यकतानुसार
  • तेल – 1-2 चम्मच (फ्रायिंग के लिए, हल्का)

विधि

  • सब्जियों की तैयारी: गाजर और मूली को कद्दूकस कर लें.
  • बैटर बनाना: एक बाउल में कद्दूकस की हुई गाजर और मूली डालें.इसमें बेसन, हरी मिर्च, अदरक, हल्दी, नमक और धनिया पत्ती मिलाएं. थोड़ा पानी डालकर गाढ़ा पेस्ट बना लें.
  • चीला सेंकना: नॉन‑स्टिक तवा गर्म करें. तवे पर थोड़ा तेल लगाएं और एक चमच बैटर डालकर पतला फैलाएं.मध्यम आंच पर 2 से 3 मिनट तक सेंकें. फिर पलटकर दूसरी तरफ भी सुनहरा होने तक सेंकें.
    परोसना: गर्मागर्म चीला हरी चटनी या दही के साथ परोसें. ज्यादा फाइबर के लिए आप इसमें पालक या मिक्स वेजिटेबल्स भी डाल सकते हैं.

Also Read : Mooli ka Raita Recipe in Winter 2025: इम्यूनिटी बूस्ट करने वाला रायता जो बनेगा आपका विंटर फेवरेट

Also Read : High Protein Quinoa Pulao Recipe: चावल से 5 गुना ज्यादा प्रोटीन वाला हेल्दी और टेस्टी पुलाव बनाएं मिनटों में

Also Read : Chocolate Samosa Recipe: चाय के साथ ट्राय करें ये क्रिस्पी डेजर्ट समोसा,जिसे बच्चे और बड़े दोनों करेंगे पसंद

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel